ETV Bharat / state

भारतीय सिविल सर्विसेज के लिए चयनित 95वें फाउंडेशन कोर्स में सभी अधिकारी होंगे आइसोलेट - All india civil services

देहरादून के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज के लिए चयनित होकर आए प्रशिक्षु अधिकारी एक सप्ताह अकादमी में रहेंगे. वहीं, 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए ज्वाइनिंग देने के बाद अकादमी कैंपस में एक सप्ताह के अनिवार्य आइसोलेशन में रहेंगे. इस दौरान सभी प्रशिक्षु अधिकारी ऑनलाइन ही प्रशिक्षण लेंगे.

etv bharat
95वें फाउंडेशन कोर्स में सभी अधिकारी होंगे आइसोलेट
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 7:59 PM IST

मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए ज्वाइनिंग देने के बाद अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज के लिए चयनित होकर आए प्रशिक्षु अधिकारियों को अकादमी कैंपस में एक सप्ताह के अनिवार्य रूप से आइसोलेट होना पड़ेगा. 95वें फाउंडेशन कोर्स में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, भारतीय राजस्व सेवा आदि अन्य केंद्रीय सेवाओं के कुल 428 प्रशिक्षु अधिकारी 15 सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए अकादमी पहुंच चुके हैं.

अकादमी निदेशक संजीव चोपड़ा के अनुसार, अकादमी परिसर में सभी चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है. प्रशिक्षण के पहले सप्ताह में प्रशिक्षु अधिकारियों को आइसोलेट किया गया है. वह सभी ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे. इसके अलावा माॅर्निंग वाॅक, योग कक्षाओं के साथ के भोजन कक्ष और लाइब्रेरी में प्रशिक्षु अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें : भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आगाज, विधायक ने किया शुभारंभ

वहीं, प्रशिक्षु अधिकारियों के हास्टल के कमरों में कोविड-19 के नियमों के तहत मेडिकल किट, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराये गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार गांव भ्रमण, एनआईवीएच भ्रमण और क्रास कंट्री रेस को स्थगित किया गया है.

मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए ज्वाइनिंग देने के बाद अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज के लिए चयनित होकर आए प्रशिक्षु अधिकारियों को अकादमी कैंपस में एक सप्ताह के अनिवार्य रूप से आइसोलेट होना पड़ेगा. 95वें फाउंडेशन कोर्स में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, भारतीय राजस्व सेवा आदि अन्य केंद्रीय सेवाओं के कुल 428 प्रशिक्षु अधिकारी 15 सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए अकादमी पहुंच चुके हैं.

अकादमी निदेशक संजीव चोपड़ा के अनुसार, अकादमी परिसर में सभी चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है. प्रशिक्षण के पहले सप्ताह में प्रशिक्षु अधिकारियों को आइसोलेट किया गया है. वह सभी ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे. इसके अलावा माॅर्निंग वाॅक, योग कक्षाओं के साथ के भोजन कक्ष और लाइब्रेरी में प्रशिक्षु अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें : भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आगाज, विधायक ने किया शुभारंभ

वहीं, प्रशिक्षु अधिकारियों के हास्टल के कमरों में कोविड-19 के नियमों के तहत मेडिकल किट, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराये गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार गांव भ्रमण, एनआईवीएच भ्रमण और क्रास कंट्री रेस को स्थगित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.