देहरादून: सड़क हादसों के लिए बदनाम हो रही उत्तराखंड की सड़कें हर रोज लोगों की जिंदगी छीन रही हैं. आलम यह है कि इसे खराब सड़कें कहें या फिर सरकारी तंत्र का आंखें मूंद लेना कि जिन गाड़ियों में 6 से 7 सवारी ही बैठ सकती हैं, उन गाड़ियों में जानवरों की तरह सवारियों को भरकर पहाड़ी रास्तों से भेजा जा रहा है. उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए जाते हैं लेकिन उसके बाद भी होता कुछ नहीं, हादसे एक के बाद एक होते जाते हैं, बस जगहें बदल जाती हैं. शनिवार और शुक्रवार को घटी तीन दुर्घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 से अधिक लोग इन सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं.
24 घंटे में चार सड़क हादसे: बीती देर शाम उत्तराखंड के चमोली जिले में एक टाटा सूमो खाई (Tata Sumo fell into a ditch in Chamoli) में गिर गई. इस सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई. टाटा सूमो में सात सवारी बैठने की व्यवस्था होती है, लेकिन सड़क पर बैठे पुलिसकर्मी हो या परिवहन विभाग के अधिकारियों को ये नहीं दिखाई देता. जिन गाड़ियों को यात्रा मार्गों पर चलाया जा रहा है उनमें ओवरलोडिंग हो रही है. शुक्रवार देर रात को चमोली में हुए इस हादसे की मुख्य वजह भले ही कुछ भी बताई जा रही हो लेकिन हकीकत यही है कि जिस गाड़ी में 12 लोग सवार हो उस गाड़ी को पहाड़ी से नीचे उतारना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, ये हर कोई जानता है. इस हादसे में कई परिवारों ने अपनों को हमेशा के लिए खो दिया.
पढे़ं- चमोली हादसा: यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, दो महिलाओं समेत 12 की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
ऐसा ही कुछ आज उत्तरकाशी में हुआ. सुबह लगभग 12:00 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. ऐसा ही एक हादसा बदरीनाथ ऋषिकेश मार्ग पर भी हुआ है. जहां 3 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. वहीं, विकासनगर में कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
चौंकाते हैं सड़क हादसों के आंकड़े: उत्तराखंड में अगर सड़क हादसों की आंकड़ों की बात करें तो 5 सालों में लगभग 7000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 5 हजार 40 से अधिक मौतें अब तक हो चुकी है. साल 2022 की बात करें तो इस साल लगभग 500 सड़क हादसे हुए. जिसमें 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. यह आलम तब है जब उत्तराखंड में गढ़वाल का एक बड़ा हिस्सा ऑल वेदर रोड का इस्तेमाल कर रहा है. बावजूद इसके सबसे अधिक सड़क हादसे गढ़वाल क्षेत्र में ही हो रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य वजह अच्छी सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना है.
पढे़ं- विकासनगर में खाई में गिरने से स्कूटी सवार की मौत
लापरवाही से हो रहे हैं सड़क हादसे: बीते कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस भी उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जिसमें कई यात्रियों की मौत हो गई थी. इस घटना में ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान ली थी. बाद में उसने यह बयान दिया था कि हैंडल लॉक हो जाने के कारण सड़क दुर्घटना हुई. जांच में यह बात सामने आई कि जिस जगह सड़क दुर्घटना हुई थी वहां पर सड़क काफी चौड़ी थी. अगर हैंडल लॉक भी हो जाता तो भी इतना खतरनाक हादसा नहीं हो सकता था. ऐसे में तेज गति ही इस सड़क हादसे का मुख्य कारण मानी गई. इतना ही नहीं बीते दिनों हरिद्वार से चली बारातियों की बस पौड़ी गढ़वाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में भी 33 लोगों की जान गई. शुरुआत में तकनीकी जांच में गाड़ी में खराबी होना बताया गया. जिसके बाद जांच के बाद जो प्रथम दृष्टया बातें सामने आई उसमें भी गाड़ी में खराबी और ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण खोना बताया जा रहा था. उत्तराखंड में इस तरह के बड़े सड़क हादसों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट है.
पढे़ं- उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत
सड़क दुर्घटनाओं के कारण: उत्तराखंड में कई बार ड्राइवर आराम किए बिना ही लंबी दूरी तय करते हैं. ऐसे में गाड़ी चलाते चलाते अक्सर नींद आने की वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. कई मामलों में देखा गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से भी कई बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं. गाड़ी को आराम ना देना और लगातार गाड़ी को यात्रा मार्गों पर दौड़ने से भी सड़क हादसे होते हैं. इतना ही नहीं खराब सड़कें, खतरनाक मोड़ भी सड़क हादसों का मुख्य कारण बनते हैं. इसके साथ ही ओवरलोडिंग भी कई सड़क हादसों का मुख्य कारण है. ओवरस्पीड भी पहाड़ों में हादसों का मुख्य कारण बनती है.
पढे़ं- हादसों का राज्य बन गया है उत्तराखंड, पिछले 2 साल में मारे गए 150 से ज्यादा लोग
क्या कहते हैं मंत्री: सड़क दुर्घटनाओं को लेकर परिवहन मंत्री चंदन रामदास कहते हैं कि हमने उन सड़कों को सही करवाया है, जहां लगातार सड़क हादसे होते थे. पुलिस और विभाग दोनों मिलकर ओवर स्पीड और ओवर लोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर नियमित रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा ये चिंता का विषय है कि पहाड़ों में सड़क हादसे हो रहे हैं. इसमें ड्राइवर और सवारी दोनों को भी ध्यान रखना होगा. जहां भी कमियां हैं उन्हें हम सभी को ठीक करना होगा.