देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच देश की मशहूर कथक नृत्यांगना और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक इन दिनों अपने घर पर मास्क बनाने में व्यस्त नज़र आ रही हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मशहूर कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक ने मास्क तैयार करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है. आरुषि यह मास्क अपने कर्मचारियों के लिए खादी के कपड़ों से तैयार कर रही हैं. जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है.
पढ़े- लॉकडाउन पर UKD का सरकार को समर्थन, जमातियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
वहीं, अपनी बेटी की इस पहल को खुद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी सराहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग के बीच हर कोई आगे आकर अपने अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करे.