ETV Bharat / state

उत्तराखंड को आज मिलीं 40 हजार वैक्सीन, ऐसे दिसंबर तक कैसे पूरा होगा लक्ष्य ?

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत दिसंबर 2021 तक सभी के वैक्सीनेशन का दावा कर रहे हैं. लेकिन वर्तमान में राज्य में वैक्सीन की कमी को देखते हुए लक्ष्य को पूरा करना असंभव प्रतीत हो रहा है. आज भी उत्तराखंड को सिर्फ 40 हजार वैक्सीन मिली हैं.

कैसे पूरा होगा लक्ष्य ?
कैसे पूरा होगा लक्ष्य ?
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 8:10 PM IST

देहरादून: राज्य में सौ फीसदी कोविड वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का लक्ष्य और दावा कैसे पूरा होगा, यह एक बड़ा सवाल है. ऐसा इसलिए क्योंकि वैक्सीन की कमी के कारण प्रदेश के कई टीकाकारण केंद्र बंद होने की कगार पर हैं. हालांकि, आज केंद्र से उत्तराखंड को 40 हजार नई वैक्सीन की डोज मिली तो हैं, लेकिन यह डोज भी महज कुछ दिनों में खत्म हो जाएंगी.

उत्तराखंड को केंद्र सरकार से आज 40 हजार नई वैक्सीन की डोज मिली हैं. जिससे फिलहाल वैक्सीनेशन अभियान को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन प्रदेश में अभी भी कोविड वैक्सीन की उपलब्धता कम है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अधिकारियों को दिए गए दिसंबर 2021 तक सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य, मौजूदा हालात में पूरा करना असंभव लगता है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सामने आए ब्लैक फंगस के 4 नए केस, एक भी मौत नहीं

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन अभियान कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा है. फिलहाल राज्य में 45 प्लस के 7,49,454 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं. जबकि 19,67,855 लोगों को पहली डोज लग चुकी है. इसी तरह 18 साल से अधिक उम्र वाले 3,98,90 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं. वहीं, 16,06,679 युवाओं को पहली डोज लग चुकी है.

कैसे पूरा होगा लक्ष्य ?

ये भी पढ़ें: शनिवार को मिले 49 नए संक्रमित, 200 ने जीती जंग, लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं

राज्य में 18 साल से 44 साल तक करीब 50 लाख लोग बताए जा रहे हैं. वहीं, मौजूदा समय में वैक्सीन की काफी कमी है. पिछले 24 घंटे में कुल 32,109 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई. जबकि कई सेंटर्स पर अब वैक्सीन खत्म होने की कगार पर है. राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मार्तोलिया ने कहा कि 40,000 वैक्सीन की डोज राज्य को मिली हैं. यह फिलहाल कुछ दिनों के लिए पर्याप्त है.

ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत दिसंबर 2021 तक सभी को वैक्सीन लगाने का दावा कर रहे हैं और इसके लिए अपना प्लान भी बता रहे हैं. राज्य में वैक्सीन के लिहाज से हालात अभी सामान्य नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश को भले ही 40,000 वैक्सीन की डोज मिल गई हों, लेकिन यह कुछ दिनों तक के ही लिए ही है. जबकि अगले हफ्ते कैसे इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा, यह अभी सवाल बना हुआ है.

देहरादून: राज्य में सौ फीसदी कोविड वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का लक्ष्य और दावा कैसे पूरा होगा, यह एक बड़ा सवाल है. ऐसा इसलिए क्योंकि वैक्सीन की कमी के कारण प्रदेश के कई टीकाकारण केंद्र बंद होने की कगार पर हैं. हालांकि, आज केंद्र से उत्तराखंड को 40 हजार नई वैक्सीन की डोज मिली तो हैं, लेकिन यह डोज भी महज कुछ दिनों में खत्म हो जाएंगी.

उत्तराखंड को केंद्र सरकार से आज 40 हजार नई वैक्सीन की डोज मिली हैं. जिससे फिलहाल वैक्सीनेशन अभियान को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन प्रदेश में अभी भी कोविड वैक्सीन की उपलब्धता कम है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अधिकारियों को दिए गए दिसंबर 2021 तक सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य, मौजूदा हालात में पूरा करना असंभव लगता है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सामने आए ब्लैक फंगस के 4 नए केस, एक भी मौत नहीं

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन अभियान कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा है. फिलहाल राज्य में 45 प्लस के 7,49,454 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं. जबकि 19,67,855 लोगों को पहली डोज लग चुकी है. इसी तरह 18 साल से अधिक उम्र वाले 3,98,90 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं. वहीं, 16,06,679 युवाओं को पहली डोज लग चुकी है.

कैसे पूरा होगा लक्ष्य ?

ये भी पढ़ें: शनिवार को मिले 49 नए संक्रमित, 200 ने जीती जंग, लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं

राज्य में 18 साल से 44 साल तक करीब 50 लाख लोग बताए जा रहे हैं. वहीं, मौजूदा समय में वैक्सीन की काफी कमी है. पिछले 24 घंटे में कुल 32,109 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई. जबकि कई सेंटर्स पर अब वैक्सीन खत्म होने की कगार पर है. राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मार्तोलिया ने कहा कि 40,000 वैक्सीन की डोज राज्य को मिली हैं. यह फिलहाल कुछ दिनों के लिए पर्याप्त है.

ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत दिसंबर 2021 तक सभी को वैक्सीन लगाने का दावा कर रहे हैं और इसके लिए अपना प्लान भी बता रहे हैं. राज्य में वैक्सीन के लिहाज से हालात अभी सामान्य नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश को भले ही 40,000 वैक्सीन की डोज मिल गई हों, लेकिन यह कुछ दिनों तक के ही लिए ही है. जबकि अगले हफ्ते कैसे इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा, यह अभी सवाल बना हुआ है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.