मसूरी: 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अव्वल आने वाले मसूरी के छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की.
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य को निर्धारित करें. जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सकें. वह अपने माता-पिता और गुरुजनों के द्वारा दिए गए शिक्षा और गुणों को हमेशा याद रखें. हर छात्र-छात्रा के जीवन में अनुशासन होना जरूरी है और अनुशासन के रहते अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और दृढ़ इच्छा से लक्ष्य को बड़े आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. हर छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए जो संभव मदद होगी, वह करेंगे.
पढ़ें: देहरादून को मिलेगी सौगात, आज CM धामी करेंगे लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन
उन्होंने कहा कि नाग पंचमी के पावन पर्व पर भट्टा क्यारकुली गांव से मंदिर आने के पैदल मार्ग को ठीक कराया गया. जनता जनार्दन होती है और एक जनप्रतिनिधियों को जनता की हर संभव मदद और विकास किया जा सकें. उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हर मामले में विफल साबित हो रहे हैं. न ही उनके द्वारा मसूरी का विकास किया जा रहा है और न ही लोगों का.
गोनियाल ने कहा कि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा मात्र घोषणाएं की जा रही है लेकिन विकास कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं और यही कारण 2022 में गणेश जोशी की मसूरी से विदाई होगी.