ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला: वाहनों के चक्के हुये जाम, रुकी रही एम्बुलेंस, यातायात प्रबंधन फेल

केवल एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से मुक्ति के लिए देहरादून में आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में जहां एक लाथ से अधिक लोगों ने भाग लिया वहीं कार्यक्रम के दौरान कई कमियां भी दिखाई दीं. रूट डायवर्ट होने की वजह से शहर में कई घंटों तक जाम भी स्थिति बनी रही.

जाम के झाम में फंसा दून
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 2:05 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में जहां सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर नगर निगम ने नया कृतिमान बनाया है तो वहीं इसकी वजह से आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रूट डायवर्ट होने की वजह से शहर में कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. एक जगह तो जाम में एम्बुलेंस भी फंस गई थी.

प्लास्टिक की बैरिकेडिंग ने कराई किरकिरी
प्लास्टिक के खिलाफ 50 किमी की मानव श्रृंखला बनाकर नगर निगम ने जिस मुहिम की शुरुआत की उसको प्रशासन ने खुद पलीता लगाने के काम किया है. एक तरफ 50 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा था तो चिंताजनक बात यह रही कि इस मानव श्रृंखला के लिए जो बैरिकेडिंग लगाई गई थी वो भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक की थी. कार्यक्रम के बाद उसे सड़कों पर ऐसे ही छोड़ दिया गया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.

ईटीवी भारत के साथ दून मेयर की खास बातचीत.

पढ़ें- यूं ही नहीं बना उत्तराखंड, दशकों के संघर्ष और शहादतों के बाद मिली अलग पहचान

जाम के झाम में फंसे दूनवासी
नगर निगम और पुलिस ने दावा किया था कि कार्यक्रम की वजह से आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन पुलिस की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई. एक घंटे के अंदर ही शहर में चारों तरफ जाम लग गया था. बैरिकेडिंग गलियों और शहर के मुख्य चौराहों पर लगाने के कारण सुबह लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सबसे तेज दौड़ने वाला शहर घंटेभर रहा जाम

प्रदेश में सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाले शहर देहरादून की सड़कें सोमवार सुबह काफी देर तक जाम हो गईं. हालांकि, मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर देहरादून नगर निगम द्वारा तैयारी और यातायात प्रबंधन के नाम पर काफी ढोल पीटा गया था लेकिन कार्यक्रम के घंटे भर बाद तक भी शहर ट्राफिक की दिक्कतों से जूझता रहा तो वहीं ट्रफिक में फंसी एम्बुलेंस की वीडियो भी खूब वायरल हुई.

पढ़ें- सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ खड़े हुए एक लाख लोग, पुलिस अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

मानव श्रृंखला जैसा कुछ दिखा नहीं

देहरादून में प्लास्टिक मुक्त के नाम पर कीर्तिमान को लेकर किये गये दावे का असर कार्यक्रम के दौरान थोड़ा फीका नजर आया. दरअसल, कार्यक्रम को लेकर कहा गया था कि ठीक सुबह 10 बजे एक सायरन बजेगा और अगले 15 मिनट तक पूरे 50 किलोमीटर तक सभी लोग एक दूसरे का हाथ पकड़कर अटूट मानव श्रृंखला बनाएंगे. लेकिन सोमवार सुबह 10 बजे सभी लोग सड़क पर तो जरूर उतरे लेकिन उन्हें कोई सायरन सुनाई नहीं दिया साथ ही कई जगहों पर श्रृंखला खंडित भी नजर आयी.

मेयर ने जताया जनता का आभार
वहीं, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए आज दूनवासियों ने सड़क पर उतरकर एक बड़ा संदेश दिया है. प्लास्टिक को खत्म करने के लिए लोगों ने जो प्रण लिया है उसके लिए वो जनता का धन्यवाद देते हैं. प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने जो मुहिम शुरू की है भविष्य में उसका असर दिखाई देगा.

देहरादून: राजधानी देहरादून में जहां सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर नगर निगम ने नया कृतिमान बनाया है तो वहीं इसकी वजह से आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रूट डायवर्ट होने की वजह से शहर में कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. एक जगह तो जाम में एम्बुलेंस भी फंस गई थी.

प्लास्टिक की बैरिकेडिंग ने कराई किरकिरी
प्लास्टिक के खिलाफ 50 किमी की मानव श्रृंखला बनाकर नगर निगम ने जिस मुहिम की शुरुआत की उसको प्रशासन ने खुद पलीता लगाने के काम किया है. एक तरफ 50 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा था तो चिंताजनक बात यह रही कि इस मानव श्रृंखला के लिए जो बैरिकेडिंग लगाई गई थी वो भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक की थी. कार्यक्रम के बाद उसे सड़कों पर ऐसे ही छोड़ दिया गया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.

ईटीवी भारत के साथ दून मेयर की खास बातचीत.

पढ़ें- यूं ही नहीं बना उत्तराखंड, दशकों के संघर्ष और शहादतों के बाद मिली अलग पहचान

जाम के झाम में फंसे दूनवासी
नगर निगम और पुलिस ने दावा किया था कि कार्यक्रम की वजह से आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन पुलिस की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई. एक घंटे के अंदर ही शहर में चारों तरफ जाम लग गया था. बैरिकेडिंग गलियों और शहर के मुख्य चौराहों पर लगाने के कारण सुबह लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सबसे तेज दौड़ने वाला शहर घंटेभर रहा जाम

प्रदेश में सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाले शहर देहरादून की सड़कें सोमवार सुबह काफी देर तक जाम हो गईं. हालांकि, मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर देहरादून नगर निगम द्वारा तैयारी और यातायात प्रबंधन के नाम पर काफी ढोल पीटा गया था लेकिन कार्यक्रम के घंटे भर बाद तक भी शहर ट्राफिक की दिक्कतों से जूझता रहा तो वहीं ट्रफिक में फंसी एम्बुलेंस की वीडियो भी खूब वायरल हुई.

पढ़ें- सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ खड़े हुए एक लाख लोग, पुलिस अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

मानव श्रृंखला जैसा कुछ दिखा नहीं

देहरादून में प्लास्टिक मुक्त के नाम पर कीर्तिमान को लेकर किये गये दावे का असर कार्यक्रम के दौरान थोड़ा फीका नजर आया. दरअसल, कार्यक्रम को लेकर कहा गया था कि ठीक सुबह 10 बजे एक सायरन बजेगा और अगले 15 मिनट तक पूरे 50 किलोमीटर तक सभी लोग एक दूसरे का हाथ पकड़कर अटूट मानव श्रृंखला बनाएंगे. लेकिन सोमवार सुबह 10 बजे सभी लोग सड़क पर तो जरूर उतरे लेकिन उन्हें कोई सायरन सुनाई नहीं दिया साथ ही कई जगहों पर श्रृंखला खंडित भी नजर आयी.

मेयर ने जताया जनता का आभार
वहीं, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए आज दूनवासियों ने सड़क पर उतरकर एक बड़ा संदेश दिया है. प्लास्टिक को खत्म करने के लिए लोगों ने जो प्रण लिया है उसके लिए वो जनता का धन्यवाद देते हैं. प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने जो मुहिम शुरू की है भविष्य में उसका असर दिखाई देगा.

Intro:Note- इस खबर का वन टू वन FTP से (uk_deh_03_mayor_on_human_chain_wt_7205800) नाम से भेजा गया है।

एंकर- देहरादून में प्लास्टिक को लेकर चलाये गए मानव श्रंखला अभियान में आज प्रदेश के लाखों लोगों ने भाग लिया तो वही इस मौके पर etv सवंददाता धीरज सजवाण ने बात की आयोजक देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा से।


Body:वीओ- प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर देहरादून नगर निगम द्वारा चलाए गए 50 किलोमीटर की मानव श्रृंखला पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने देहरादून वासियों का आभार जताया सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए आज प्रदेश के लोग सड़क पर उतर कर एक बड़ा संदेश दे रहे हैं और प्लास्टिक को हमेशा के लिए जो खत्म करने के लिए और प्लास्टिक उसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया साथ ही अनुरोध किया कि प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने की जिम्मेदारी हमारी है और इसकी शुरुआत उत्तराखंड से होना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तराखंड पर्यावरण के लिहाज से अत्यधिक महत्वपूर्ण है इसके अलावा उन्होंने इस बात को लेकर भी विश्वास दिखाया कि भले ही आज से पहले प्लास्टिक मुक्त को लेकर कई अभियान चलाए गए हो लेकिन इस बार का अभियान अपने आप में एक कीर्तिमान है और इसका असर पड़ना बिल्कुल तय है।

one to one सुनील उनियाल गामा


Conclusion:
Last Updated : Nov 6, 2019, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.