देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने सूबे में आगामी 2 दिन भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है. जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है. साथ ही विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा जिले में 13 दिसंबर को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़े: जानिए आज देवभूमि में पेट्रोल-डीजल के दाम
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आगामी 13 और 14 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने की आशंका व्यक्त की है. जिसे लेकर राज्य आपदा नियंत्रण संबंधित अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही बारिश और बर्फबारी की संभावनाओं को देखते हुए शासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए हैं.