मसूरी: चक्रवाती 'तौकते' तूफान का असर अब उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी देर रात हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है. लगातार बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग NH 707A पर गलोगी पावर हाउस के पास मलबा गिरने से बाधित हो गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को हटाने का काम जारी है. प्रशासन की ओर से इस मार्ग पर परमानेंट जेसीबी तैनात कर दी गई है.
![भूस्खलन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/weatherimpact_20052021110820_2005f_1621489100_550.jpg)
पढ़ें- चक्रवात 'तौकते' का उत्तराखंड पर असर, कई जिलों में बारिश, दो दिनों का RED ALERT
गौैर हो कि मसूरी-देहरादून मार्ग दोनों शहरों के बीच आने-जाने के लिए एकमात्र मार्ग है. इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा होती है. ऐसे में भूस्खलन के समय जानमाल का खतरा काफी रहता है.
![mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11826425_177_11826425_1621485918414.png)
बता दें कि मसूरी ही नहीं, उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश जारी है. बारिश के चलते उत्तराखंड के पहाड़ी और निचले इलाकों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक राज्य के 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य के कुछ स्थानों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का सिलसिला 22 और 23 मई के बाद भी जारी रह सकता है.