देहरादून: उत्तराखंड में प्रशासन ने बारिश को देखते हुए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. इस बार बारिश रुद्रप्रयाग और चमोली में सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है. चमोली जिले में इस बार बारिश और भूस्खलन से एक दर्जन से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. देर रात से हो रही बारिश की वजह से हाईवे कई जगह बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर हो कि बीती रात से भारी बारिश के बाद चमोली जनपद के कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कई जगहों पर मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ यात्रा मार्ग अभी बंद है. बीते रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं.
पढ़ें-बर्बाद हो रहे करोड़ों के सेब, सड़क खराब होने के चलते नहीं हो पा रही ट्रकों की आवाजाही
बदरीनाथ हाईवे पेनी, सेलंग, लामबगड़ , हनुमान चट्टी के पास मलबा आने से बंद है. प्रशासन ने यात्रियों को जोशीमठ, गोविन्दघाट, बदरीनाथ, पीपलकोटी, चमोली में रोक दिया है. पेनी सेलंग के निकट खनोटी नाले में मलबा व भारी पानी आने से यहां पर कुछ खोखे बह गए हैं. संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों और स्कूल बच्चों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.