ऋषिकेशः प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. तीर्थनगरी में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. घने बादल और धूल भरी अंधड़ से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिससे लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ऋषिकेश में सोमवार को मौसम ने करवट बदली. यहां पर धूलभरी आंधी चलने और बारिश होने के कारण लोगों को दोपहर में ही वाहनों को चलाने के लिए लाइटों का इस्तेमाल करना पड़ा. साथ ही तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की विचारधारा देश को बांटने वाली, राहुल की रैली फ्लॉप: मदन कौशिक
वहीं, अभी तक किसी भी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है. मौसम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. उधर मौसम विभाग की मानें तो गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है. साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं.