देहरादून: उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. इसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आगामी 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से 17 और 18 अगस्त को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चमोली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान कुछ पहाड़ी जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना भी जताई गई है.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है 'घी त्यार', जानिए क्या है महत्व
वहीं, 17 और 18 अगस्त को प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.