देहरादून: राजधानी में अचानक हुई तेज बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गयी. उधर रिस्पना और बिंदाल नदी में भी इसके चलते अचानक पानी का स्तर बढ़ गया है. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से देहरादून में तेज बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं था, लेकिन देहरादून में बारिश शुरू होते ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से भारी बारिश और बादल फटने तक की चेतावनी के संदेश दिए जाने लगे हैं.
मौसम विभाग ने 5 जुलाई को एक बार फिर चार जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है. राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में तेज बारिश को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संदेश ने लोगों में अफरा-तफरी मचा दी है. संदेश में लिखा गया था कि देहरादून के रायपुर क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 80 से 150 मिली मीटर की बारिश होने की बात कही गई. यही नहीं लोगों को सचेत रहने की बात कहते हुए सौंग नदी के आसपास रहने वाले लोगों को खासतौर पर अलर्ट करने की कोशिश की गई.
पढे़ं- केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन
बताया गया कि इससे हल्के बादल फटने की स्थिति भी आ सकती है. जिससे रिस्पना और सौंग नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ सकता है. अलर्ट जारी होते ही अगले कुछ मिनटों में ही देहरादून में तेज बारिश होने लगी. यह बारिश करीब एक घंटे तक ही हुई. बारिश होने के बाद रिस्पना नदी में जलस्तर बढ़ गया. बारिश के कारण सड़कों पर भी पानी भर गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. यहां तीन जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
अधिकारियों ने किया दौरा: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिलाधिकारी और एडीएम ने देहरादून के चूना भट्टा से गुजरने वाली रिस्पना नदी का निरीक्षण किया. जिला प्रशासन द्वारा चूना भट्टा के पास रिस्पना नदी के तटीय क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन एवं आपदा प्रंबंधन सहित आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने एडीएम को निर्देश दिए कि रिस्पना नदी किनारे रह रहे लोगों को जलस्तर बढ़ने तथा अर्लट के मद्देनजर नजदीकी चिन्हित रैनबसेरा में शिफ्ट कराना सुनिश्चित करेंगे. एडीएम देहरादून कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि भारी बारिश के चलते देहरादून रिस्पना नदी और ऋषिकेश गंगा नदी के किनारे बसे लोगों को अलर्ट किया गया है.
देहरादून नगर निगम और ऋषिकेश नगर निगम को भी मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान से सचेत कर दिया गया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को वर्षा के मद्देनजर सभी तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूम और आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए अपने कार्यस्थलों पर बने रहने के निर्देश दिए गए हैं.