देहरादून: प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान सभा आयोजित करने जा रहा है. हालांकि, इस सभा को ग्राम चौपाल नाम दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अगले महीने यानी एक अगस्त से प्रदेश के सभी ग्राम सभाओं में चौपाल आयोजित करने की रणनीति तैयार की है. मुख्य रूप से इस चौपाल के जरिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही जनता का आभा आईडी (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) बनाया जाएगा. ताकि राज्य सरकार प्रदेश के सभी व्यक्तियों की आभा आईडी बनाने का लक्ष्य पूरा कर सके.
दरअसल, हाल ही में देहरादून में स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 कंपोनेंट पर जोर दिया था. जिसमें टीबी मुक्त भारत अभियान, आयुष्मान भवः, लिंगानुपात, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट और अंगदान शामिल है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार इसके प्रति लोगों को जागरूक करना चाहती है और अगर लोग जागरूक होंगे तो स्वस्थ रहने के साथ ही अंगदान कर लोगों की मदद भी कर सकेंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड सरकार ने MBBS छात्रों के साथ खत्म किया बॉन्ड सिस्टम, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का बनेगा कैडर
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के सभी ग्राम सभाओं में आयुष्मान सभा आयोजित करने जा रहे हैं. जिसको ग्राम चौपाल नाम दिया जाएगा. इस ग्राम चौपाल में सभी लोगों की आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाए जाएंगे. इसके साथ ही सभी लोगों की निशुल्क जांच भी की जाएगी. कार्यक्रम में भारत सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो छह कंपोनेंट तय किए हैं, उनकी जानकारी लोगों को दी जाएगी.