देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से डेंगू रोग के मानक उपचार के लिए गाइडलाइन तैयार की है. डेंगू की गाइडलाइन तैयार होने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने इसे जारी किया. साथ ही सभी जिलों में गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.
जारी गाइडलाइन के अनुसार, हर डेंगू संक्रमित मरीज को प्लेटलेट्स की आवश्यकता नहीं होती है, लिहाजा प्लेटलेट्स को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. प्लेटलेट्स की संख्या 10 हज़ार से कम होने पर या फिर किसी अन्य बीमारी होने पर ही मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत होती है. इसके इतर डेंगू मरीज पूर्ण आराम और बेहतर खाद्य पदार्थों से खुद ही ठीक होने लगते हैं.स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने सभी जिलों को बेहतर प्लानिंग के तहत अपने सभी वार्डों में लगातार फॉगिंग कराने के निर्देश दिए. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि जिस भी क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वहां डेंगू के रोकथाम के लिए बेहतर कार्यवाही की जाए.
पढ़ें- देहरादून में डरा रहे डेंगू के मामले, अचानक बढ़ने लगी मरीजों की संख्या
कांग्रेस ने नगर निगम में किया प्रदर्शन: वहीं, देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस ने नगर निगम में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर गोगी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के पार्षदगण भी शामिल हुए. जसविंदर गोगी ने कहा देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन डेंगू की रोकथाम को लेकर पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है. उन्होंने कहा लगातार हुई भारी बरसात, स्मार्ट सिटी के नाम पर आधे अधूरे निर्माण कार्य, टूटी हुई सड़कों और नालियों में जल भराव और नगर निगम की अव्यवस्थाओं के कारण डेंगू महामारी का रूप ले चुका है. उन्होंने कहा राजधानी देहरादून में डेंगू के कारण कई लोग काल के गाल में समा गये. कांग्रेस जनों ने कहा नगर निगम देहरादून की ओर से यदि समय रहते दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराई गई होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती.
पढ़ें- डेंगू के बढ़े मामले तो कोरोनेशन पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, बेड के साथ व्यवस्थाएं बढ़ाने के दिये निर्देश
मुन्ना सिंह चौहान ने ली बैठक: लगातार डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए विकास नगर नगर पालिका सभागार में विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी को लेकर भी विधायक ने स्वास्थ्य विभाग की मौजूद टीम से तैयारी को लेकर बातचीत की.विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अधिकारी को हिदायत दी कि वह शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में भी फर्किंग की व्यवस्था करें. साथ ही पानी जमा होने वाली जगह का ध्यान दें. विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा क्षेत्र में डेंगू को लेकर ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. विकास नगर अस्पताल से मात्र एक डेंगू पीड़ित मरीज को रेफर किया है जबकि विकासनगर अस्पताल मे डेंगू के 23 मरीजों का उपचार चल रहा है.