ETV Bharat / state

देहरादून: स्वास्थ्य कार्यशाला में 200 छात्राओं को दी गई हेल्थ केयर किट, मेयर गामा ने किया जागरूक - देहरादून स्वास्थ्य समाचार

देहरादून में उदयन शालिनी फेलोशिप द्वारा स्वास्थ्य कार्यशाला आयोजित की गई. छात्राओं के लिए आयोजित कार्यशाला में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. गामा ने 200 मेधावी छात्राओं को हेल्थ केयर किट भेंट की. छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक (Awareness against single use plastic) किया गया.

Dehradun News
देहरादून समाचार
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 7:41 AM IST

देहरादून: रविवार को देहरादून के जीजीआईसी राजपुर रोड पर उदयन शालिनी फेलोशिप देहरादून चैप्टर (Udayan Shalini Fellowship Dehradun Chapter) की ओर से स्वास्थ्य कार्यशाला (health workshop) का आयोजन किया गया. कार्यशाला में देहरादून चैप्टर से जुड़ी करीब 200 मेधावी छात्राओं को बतौर मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने सम्मानित किया. छात्राओं को हेल्थ केयर किट भेंट की गई.

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि कोरिया से कुछ मेहमान भी मौजूद रहे. इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न किए जाने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत का संकल्प लिया है. ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि स्वच्छता अपनाएं. वहीं उदयन शालिनी फेलोशिप देहरादून की प्रबंधक वरुणा टम्टा का कहना है कि विगत 27 वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए फेलोशिप भी प्रदान की जाती है.
ये भी पढ़ें: सेना में अधिकारी बना टिहरी के दूरस्थ गांव का लाल, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

बता दें कि दसवीं के बाद छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए फेलोशिप के प्रोग्राम के लिए आवेदन परीक्षा और साक्षात्कार देना होता है. ऐसे में संस्था द्वारा ना सिर्फ छात्राओं की शिक्षा में आर्थिक सहायता की जाती है, बल्कि उन्हें समय समय पर कार्यशाला आयोजित करके उनके कौशल और समाज सेवा के भाव का विकास करने का काम किया जाता है. छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए उन्हें मेंबरशिप भी दी जाती है, ताकि शिक्षा के जरिए छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके. वहीं इस बार कार्यशाला का मकसद था कि छात्राओं को हेल्थ के बारे में जानकारी दी जा सके.

देहरादून: रविवार को देहरादून के जीजीआईसी राजपुर रोड पर उदयन शालिनी फेलोशिप देहरादून चैप्टर (Udayan Shalini Fellowship Dehradun Chapter) की ओर से स्वास्थ्य कार्यशाला (health workshop) का आयोजन किया गया. कार्यशाला में देहरादून चैप्टर से जुड़ी करीब 200 मेधावी छात्राओं को बतौर मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने सम्मानित किया. छात्राओं को हेल्थ केयर किट भेंट की गई.

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि कोरिया से कुछ मेहमान भी मौजूद रहे. इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न किए जाने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत का संकल्प लिया है. ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि स्वच्छता अपनाएं. वहीं उदयन शालिनी फेलोशिप देहरादून की प्रबंधक वरुणा टम्टा का कहना है कि विगत 27 वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए फेलोशिप भी प्रदान की जाती है.
ये भी पढ़ें: सेना में अधिकारी बना टिहरी के दूरस्थ गांव का लाल, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

बता दें कि दसवीं के बाद छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए फेलोशिप के प्रोग्राम के लिए आवेदन परीक्षा और साक्षात्कार देना होता है. ऐसे में संस्था द्वारा ना सिर्फ छात्राओं की शिक्षा में आर्थिक सहायता की जाती है, बल्कि उन्हें समय समय पर कार्यशाला आयोजित करके उनके कौशल और समाज सेवा के भाव का विकास करने का काम किया जाता है. छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए उन्हें मेंबरशिप भी दी जाती है, ताकि शिक्षा के जरिए छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके. वहीं इस बार कार्यशाला का मकसद था कि छात्राओं को हेल्थ के बारे में जानकारी दी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.