देहरादून: रेलवे रोड स्थित एक भवन में रोटरी क्लब ऋषिकेश में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और एजीएम नितिन गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वास्थ शिविर आयोजित करने का उद्देश्य गरीब लोगों के स्वास्थ्य की जांच करना है.
रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए रोटरी क्लब का गठन किया गया है. रोटरी क्लब समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर व अन्य एक्टिविटी करके जरूरतमंदों की मदद करने का काम करने में लगा है. वर्तमान समय में बरसात का समय चल रहा है. ऐसे में कई बीमारियों से लोग पीड़ित हैं. मुख्य रूप से मलिन बस्तियों में गरीब और मजदूर श्रेणी के लोग बीमार देखें जा रहे हैं, जो अपना बेहतर इलाज डॉक्टरों की महंगी फीस होने की वजह से नहीं करा पा रहे हैं, इसलिए रोटरी क्लब ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया है. जिसमें फिजीशियन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लक्सर में 'एक साल बेमिसाल' कार्यक्रम में लगेगा स्वास्थ्य शिविर, तैयारियों में जुटा प्रशासन
अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक 100 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है, जिनको संबंधित बीमारियों की दवाई भी निशुल्क दे दी गई है. एजीएम नितिन गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिससे जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके. आज के कैंप में लोगों के कार्डियो स्क्रीनिंग,ईसीजी,,बीपी, शुगर,आर्थो और डाईटीसीयन जैसी गंभीर बीमारियों का टेस्ट किया गया.
ये भी पढ़ें: लक्सर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, विधायक उमेश कुमार ने की धामी सरकार की तारीफ