देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों पार्टी के दिग्गज नेता असहज(Congress leader upset with Harish Rawat tweet) दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस नेताओं की असहजता का कारण पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत(Tweet of Harish Rawat) है. हरीश रावत एक के बाद एक भाजपा नेताओं के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं. जिससे कांग्रेसी बैकफुट पर हैं. हरीश रावत के बयानों पर जवाब देना कांग्रेस नेताओं के लिए मुश्किल हो रहा है. जिसके कारण वे असहज दिखाई दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में दो ऐसे ट्वीट(Tweet of Harish Rawat ) किए हैं जो कांग्रेस नेताओं को असहज कर रहे हैं. एक तरफ हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अपनी एक फोटो जारी करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोर्ट से सीबीआई जांच को लेकर मिली राहत पर बधाई दी है. साथ ही हरीश रावत ने उस पर सत्यमेव जयते का कैप्शन लिख दिया.
पढ़ें- जोशीमठ शहर का स्थलीय निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री धामी, रिपोर्ट का करेंगे अध्ययन
दरअसल, कांग्रेस, त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए उन पर सीबीआई जांच को लेकर हमलावर थी. अब जब त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है ऐसे में सत्य की जीत से जुड़े इस शब्द को लेकर कांग्रेस नेता बैकफुट पर हैं.
-
बधाई! सत्यमेव जयते।#सत्यमेव_जयते @tsrawatbjp pic.twitter.com/WcjUsM1F1W
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बधाई! सत्यमेव जयते।#सत्यमेव_जयते @tsrawatbjp pic.twitter.com/WcjUsM1F1W
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 6, 2023बधाई! सत्यमेव जयते।#सत्यमेव_जयते @tsrawatbjp pic.twitter.com/WcjUsM1F1W
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 6, 2023
इतना ही नहीं हरीश रावत ने एक और फोटो ट्वीट की. जिसमें मुख्यमंत्री धामी एक कार्यक्रम के दौरान बच्चे के जूतों के लैस बांधते दिखाई दिए. इस फोटो को हरीश रावत ने फोटो ऑफ द मंथ बताया.
-
वाह, Photo of the month !!@pushkardhami pic.twitter.com/jYauQvgnFh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वाह, Photo of the month !!@pushkardhami pic.twitter.com/jYauQvgnFh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 6, 2023वाह, Photo of the month !!@pushkardhami pic.twitter.com/jYauQvgnFh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 6, 2023
पढ़ें- युवा कांग्रेस की पहली कार्यकारिणी बैठक में ही दिखी गुटबाजी, पोस्टर में दिखे प्रीतम, कप्तान गायब
इस तरह से हरीश रावत के ट्वीट के जरिये एक के बाद भाजपा नेताओं को लेकर स्टेटमेंट जारी कर रहे हैं. जिसमें वे भाजपा नेताओं के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इन मामलों पर जब भी कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछे जा रहे हैं तो वे इससे असहज होते हुए बचते दिखाई दे रहे हैं. हरीश रावत के ट्वीट पार्टी नेताओं के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने हरीश रावत से मिलकर बात करने की बात कही है. यही नहीं प्रीतम सिंह ने भी हरीश रावत के इस ट्वीट पर चुप्पी साध ली है.