देहरादून: आखिरकार उत्तराखंड कांग्रेस के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. पहली सूची में 53 विधानसभाओं के लिए नाम घोषित किए गए थे. जिसके बाद 17 सीटों पर नाम घोषित होने थे, लेकिन अब दूसरी सूची में फिलहाल 11 सीटों पर नाम घोषित किए गए हैं. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे.
प्रत्याशियों सूची में डोईवाला विधानसभा सीट से मोहित उनियाल शर्मा, कैंट से सूर्यकांत धस्माना पर दांव खेला है. ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, रामनगर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, लालकुआं से संध्या डालाकोटी, कालाढूंगी से डॉक्टर महेंद्र पाल और लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं रावत को मैदान में उतारा है. हालांकि, अब भी 6 सीटों पर फिलहाल नामों पर विचार किया जा रहा है. जबकि, हरक सिंह रावत के टिकट पर अभी भी सस्पेंस है.
ये भी पढ़ेंः कल के दोस्त, आज के दुश्मन नंबर-1, रणजीत सिंह रावत ने बढ़ाई हरीश रावत की मुश्किलें
हॉट सीट बनी रामनगर विधानसभाः पूरे प्रदेश में रामनगर सीट का अपना इतिहास और महत्व है. रामनगर उत्तराखंड की सबसे हॉट सीटों में से एक मानी जाती है. 22 साल के इतिहास में ये माना जाता है कि जिस पार्टी का विधायक रामनगर सीट से जीता सरकार उसी पार्टी की बनती है. इतना ही नहीं, उत्तराखंड की पहली निर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री दिवंगत नारायण दत्त तिवारी ने उपचुनाव में रामनगर सीट से ही चुनाव जीता था, जो कि 5 साल तक एकमात्र मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा करने का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे.
हरीश रावत के लिए खास रामनगरः साल 2002 में कांग्रेस के योगेम्बर सिंह रावत विधायक बने तो कांग्रेस की सरकार बनी. साल 2007 में बीजेपी के दीवान सिंह बिष्ट चुनाव जीते और सरकार बीजेपी की बनी. साल 2012 में रामनगर से कांग्रेस के टिकट पर अमृता रावत चुनाव जीती और सरकार कांग्रेस की बनी. बीजेपी 2017 में एक बार फिर से दीवान सिंह बिष्ट चुनाव जीते और सरकार बीजेपी की बन गई. इस वजह से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस सीट से चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
रणजीत और हरीश के बीच खटाईः बता दें कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत रामनगर सीट छोड़ना नहीं चाहते थे. हरीश रावत रणजीत सिंह को सल्ट सीट पर भेजना चाहते थे, जहां पिछले साल हुए उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच हरदा और रणजीत के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे. रणजीत का कहना था कि इस सीट पर 15 सालों से काम किया है और जनता व कार्यकर्ता भी उन्हीं के साथ है. इतना ही नहीं हरीश रावत का ऑडियो भी वायरल हुआ. जिसमें हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की गुहार लगाते सुनाई दिए.