ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- भाजपा बताए ललित मोदी और नीरव मोदी को किस संज्ञा के साथ बुलाना चाहिए, बताई फसाद की ये जड़

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 11:05 AM IST

देश में मोदी सरनेम को लेकर बहस तेज है. मामले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी को घेरा है. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा को यदि ललित मोदी व नीरव मोदी को चोर कहने में आपत्ति है तो उन्हें बताना चाहिए कि इन्हें किस संज्ञा के साथ बुलाना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इन दिनों बीजेपी पर हमलावर हैं. वो राहुल गांधी के बहाने भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हरीश रावत ने इस बार पीएम मोदी की जाति को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है, जो सियासी पारा चढ़ा सकती है. हरीश रावत ने लिखा है कि मोदी शब्द का उपयोग हिंदू-मुस्लिम के साथ-साथ कई जातियां करती हैं. जिसको लेकर हरीश रावत ने हरिद्वार के मुसलमानों को जिक्र किया. उन्होंने आगे लिखा कि जबकि राहुल गांधी ने जिन मोदियों का जिक्र किया ललित मोदी व नीरव मोदी, ये ऐसे कोई भी ओबीसी नहीं हैं. ये सब लोग देश का धन लेकर के चंपत हुए हैं.

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'भाजपा ओबीसी-ओबीसी, ओबीसी का अपमान कह रही है. मोदी शब्द का उपयोग हिंदू-मुस्लिम के साथ-साथ कई जातियों द्वारा किया जाता है. राहुल गांधी ने जिन मोदियों का जिक्र किया ललित मोदी व नीरव मोदी, ये ऐसे कोई भी ओबीसी नहीं हैं. ये सब लोग देश का धन लेकर के चंपत हुए हैं. 'भाजपा को यदि इन्हें चोर कहने में आपत्ति है तो उन्हें बताना चाहिए कि इन्हें किस संज्ञा के साथ बुलाना चाहिए?'
पढ़ें-राहुल गांधी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस का मिशन 'संजीवनी', BJP बोली- बंद करें विलाप

'मोदी शब्द इतना आदरणीय है कि मुसलमान, हिंदू, बनिया आदि कई जातियां इस नाम का उपयोग करती हैं. 'जिस प्रकार रावत नाम का उपयोग हिंदुओं में सभी वर्गों के साथ-साथ मुसलमान भी करते हैं. हरिद्वार में हजारा और टीला गांव में सभी मुसलमान अपने नाम के आगे रावत लिखते हैं'. ऐसी स्थिति में मोदी सरनेम को ओबीसी का प्रतीक बताना भ्रामक है और इस सवाल से बचने का प्रयास है कि अडानी की शेल कंपनियों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपया कहां से आया और किसका है? सारे फसाद की जड़ यहीं पर टिकी हुई है'

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इन दिनों बीजेपी पर हमलावर हैं. वो राहुल गांधी के बहाने भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हरीश रावत ने इस बार पीएम मोदी की जाति को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है, जो सियासी पारा चढ़ा सकती है. हरीश रावत ने लिखा है कि मोदी शब्द का उपयोग हिंदू-मुस्लिम के साथ-साथ कई जातियां करती हैं. जिसको लेकर हरीश रावत ने हरिद्वार के मुसलमानों को जिक्र किया. उन्होंने आगे लिखा कि जबकि राहुल गांधी ने जिन मोदियों का जिक्र किया ललित मोदी व नीरव मोदी, ये ऐसे कोई भी ओबीसी नहीं हैं. ये सब लोग देश का धन लेकर के चंपत हुए हैं.

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'भाजपा ओबीसी-ओबीसी, ओबीसी का अपमान कह रही है. मोदी शब्द का उपयोग हिंदू-मुस्लिम के साथ-साथ कई जातियों द्वारा किया जाता है. राहुल गांधी ने जिन मोदियों का जिक्र किया ललित मोदी व नीरव मोदी, ये ऐसे कोई भी ओबीसी नहीं हैं. ये सब लोग देश का धन लेकर के चंपत हुए हैं. 'भाजपा को यदि इन्हें चोर कहने में आपत्ति है तो उन्हें बताना चाहिए कि इन्हें किस संज्ञा के साथ बुलाना चाहिए?'
पढ़ें-राहुल गांधी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस का मिशन 'संजीवनी', BJP बोली- बंद करें विलाप

'मोदी शब्द इतना आदरणीय है कि मुसलमान, हिंदू, बनिया आदि कई जातियां इस नाम का उपयोग करती हैं. 'जिस प्रकार रावत नाम का उपयोग हिंदुओं में सभी वर्गों के साथ-साथ मुसलमान भी करते हैं. हरिद्वार में हजारा और टीला गांव में सभी मुसलमान अपने नाम के आगे रावत लिखते हैं'. ऐसी स्थिति में मोदी सरनेम को ओबीसी का प्रतीक बताना भ्रामक है और इस सवाल से बचने का प्रयास है कि अडानी की शेल कंपनियों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपया कहां से आया और किसका है? सारे फसाद की जड़ यहीं पर टिकी हुई है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.