ETV Bharat / state

हरीश रावत का CM के करीबी यतीश्वरानंद पर निशाना, BJP की अंदरूनी गुटबाजी पर भी कसा तंज

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 9:14 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 9:43 AM IST

पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी पर निशाना साधा है. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद (Former Minister Yetiswaranand) पर इशारों-इशारों में हमला बोला है.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) भले ही इन दिनों हरक सिंह रावत के साथ बयानी जंग में व्यस्त हों, लेकिन इस बीच भी वो भाजपा सरकार की जमकर घेराबंदी कर रहे हैं. हरीश रावत ने इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद (Former Minister Yatishwaranand) पर हमला बोला है तो वहीं भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी पर भी निशाना साधा है.

उत्तराखंड कांग्रेस में हरक सिंह रावत की प्रीतम गुट के साथ मुलाकात करना इन दिनों पार्टी के भीतर गहमागहमी के हालात बनाए हुए है. इस बीच हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच सीधी जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. इन परिस्थितियों में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक मोर्चा अपनी पार्टी के साथ तो दूसरा मोर्चा भाजपा सरकार के साथ थामे हुए हैं. दरअसल, हरीश रावत ने इस बार भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले यतीश्वरानंद की घेराबंदी की है.

पढ़ें-लंबित मामलों पर वन मंत्री ने रखा अपना पक्ष, सुबोध उनियाल ने बताई दिल्ली दौरे की वजह

हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सलाह दी है कि वह बेहद ज्यादा चिंतित हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री की छवि पूरी तरह से साफ होनी चाहिए. लेकिन हरिद्वार में कुछ लोग जो बालू यानी खनन के खेल में शामिल हैं, ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री को खुद से दूर रखना चाहिए. इस दौरान उन्होंने भाजपा के बीच गुटबाजी का भी जिक्र करते हुए कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री का अपना विवेक है कि वह किसे अपने साथ रखें और किसे नहीं, लेकिन ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और एक विधायक के डर से मदन कौशिक जो कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनसे दूरी बनाए हुए हैं. इसीलिए हरिद्वार में किसी भी कार्यक्रम में वे दोनों साथ में ही दिखाई दे रहे हैं.

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) भले ही इन दिनों हरक सिंह रावत के साथ बयानी जंग में व्यस्त हों, लेकिन इस बीच भी वो भाजपा सरकार की जमकर घेराबंदी कर रहे हैं. हरीश रावत ने इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद (Former Minister Yatishwaranand) पर हमला बोला है तो वहीं भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी पर भी निशाना साधा है.

उत्तराखंड कांग्रेस में हरक सिंह रावत की प्रीतम गुट के साथ मुलाकात करना इन दिनों पार्टी के भीतर गहमागहमी के हालात बनाए हुए है. इस बीच हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच सीधी जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. इन परिस्थितियों में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक मोर्चा अपनी पार्टी के साथ तो दूसरा मोर्चा भाजपा सरकार के साथ थामे हुए हैं. दरअसल, हरीश रावत ने इस बार भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले यतीश्वरानंद की घेराबंदी की है.

पढ़ें-लंबित मामलों पर वन मंत्री ने रखा अपना पक्ष, सुबोध उनियाल ने बताई दिल्ली दौरे की वजह

हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सलाह दी है कि वह बेहद ज्यादा चिंतित हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री की छवि पूरी तरह से साफ होनी चाहिए. लेकिन हरिद्वार में कुछ लोग जो बालू यानी खनन के खेल में शामिल हैं, ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री को खुद से दूर रखना चाहिए. इस दौरान उन्होंने भाजपा के बीच गुटबाजी का भी जिक्र करते हुए कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री का अपना विवेक है कि वह किसे अपने साथ रखें और किसे नहीं, लेकिन ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और एक विधायक के डर से मदन कौशिक जो कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनसे दूरी बनाए हुए हैं. इसीलिए हरिद्वार में किसी भी कार्यक्रम में वे दोनों साथ में ही दिखाई दे रहे हैं.

Last Updated : Jul 16, 2022, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.