मसूरी: पहाड़ों से हिलटाप व्हिस्की की शुरुआत करने वाली बीजेपी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उनके द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है. जिससे प्रदेश का विकास रुक गया है. वहीं संन्यास पर उन्होंने कहा कि उन्हें पद की कोई ख्वाहिश नहीं है.
हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट में उत्तराखंड की जनता को ठेंगा दिखाने का काम किया गया है, जबकि उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी को भरपूर वोट दिया. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत प्रदेश को ग्रीन बोनस दिलाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे, लेकिन इस बार के बजट में प्रदेश को ग्रीन बोनस नहीं दिला पाए.
पढ़ें- 15 जुलाई को कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर होगा सरकार का घेराव
उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. वहीं, उनके समय पर वायनरी पॉलिसी के तहत प्रदेश के फलों से बनने वाली डेनिम शराब बेची गई, जिसका बीजेपी के साथ जनता ने विरोध किया. लेकिन अब बीजेपी की सरकार द्वारा हिलटाप व्हिस्की बेची जा रही है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजनीति से संन्यास के सवाल पर कहा कि वे जनता और कांग्रेस के लिए लगातार काम करते रहेंगे, लेकिन उनको पद की कोई ख्वाहिश नहीं है.