देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन का लगभग सभी ने समर्थन किया है. क्या विपक्ष और क्या नागरिक. सभी सरकार की एडवाइजरी का पालन कर रहे हैं. ऐसे में घरों में कैद लोग अपने-अपने तरीके से समय व्यतीत कर रहे हैं.
कुछ ऐसा ही एक वीडियो वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में हरदा खाली समय में गार्डनिंग और कुकिंग करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट : निजामुद्दीन मरकज से 860 को निकाला, 300 अब भी बाकी
भारत में कोरोना
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1251 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार रात 9:30 पर यह आंकड़े जारी किए थे. बता दें कि संक्रमितों में से 101 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 32 लोग इस वायरस से मारे गए हैं. वहीं, उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित मरीजों की संख्या 07 है, जबकि दो मरीज अभी तक ठीक होकर घर जा चुके हैं.