ETV Bharat / state

Congress President Election से पहले हरीश रावत का बड़ा बयान, राहुल गांधी जल्द होंगे पार्टी अध्यक्ष - Harish Rawat on Congress President Election

कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीख आ गई है. पार्टी ने ऐलान किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा. 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. वहीं, मीटिंग के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरी इच्छा और आकांक्षा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हों.

Uttarakhand News
CWC मीटिंग के बाद बोले हरीश रावत
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 6:49 PM IST

देहरादून: कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव (Congress President Election) की तारीख आ गई है. पार्टी ने ऐलान किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा. 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. पार्टी ने ये फैसला वर्किंग कमेटी ( Congress Working Committee Meeting) की मीटिंग में लिया है. ऑनलाइन बैठक दोपहर 3.30 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई. सोनिया इस समय हेल्थ चेकअप के सिलसिले में विदेश में हैं.

कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat on Congress President Election) ने कहा कि जल्द ही राहुल जी हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे और हम सब कांग्रेसजनों का आग्रह है और आशा है कि वो जल्द ही जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे. मेरी इच्छा और आकांक्षा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हों.

पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे. आनंद शर्मा ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में मतदाता सूची को लेकर सवाल उठाए. जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी प्रक्रिया के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से इस मामले को देखने को कहा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, अध्यक्ष के चुनाव पर महत्वपूर्ण निर्णय

कांग्रेस सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि यदि सिर्फ एक उम्मीदवार होता है तो रिजल्ट की घोषणा नामांकन वापसी की तारीख पर कर दी जाएगी. वहीं, जयराम रमेश ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के सामने मिस्त्री ने शेड्यूल पेश किया. बैठक में किसी ने शेड्यूल पर आपत्ति नहीं जताई. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा के बीच प्रॉपर कोऑर्डिनेशन बना रहेगा.

वर्ष 2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी को लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. सोनिया गांधी जिन्होंने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में फिर से पार्टी की बागडोर संभाली थी, उन्होंने भी अगस्त 2020 में नेताओं के एक वर्ग द्वारा खुले विद्रोह के बाद पद छोड़ने की पेशकश की थी, जिसे G-23 कहा जाता है. लेकिन CWC ने उनसे यह पद जारी रखने का आग्रह किया था. हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कांग्रेस में खलबली मच गई थी.

देहरादून: कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव (Congress President Election) की तारीख आ गई है. पार्टी ने ऐलान किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा. 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. पार्टी ने ये फैसला वर्किंग कमेटी ( Congress Working Committee Meeting) की मीटिंग में लिया है. ऑनलाइन बैठक दोपहर 3.30 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई. सोनिया इस समय हेल्थ चेकअप के सिलसिले में विदेश में हैं.

कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat on Congress President Election) ने कहा कि जल्द ही राहुल जी हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे और हम सब कांग्रेसजनों का आग्रह है और आशा है कि वो जल्द ही जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे. मेरी इच्छा और आकांक्षा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हों.

पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे. आनंद शर्मा ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में मतदाता सूची को लेकर सवाल उठाए. जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी प्रक्रिया के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से इस मामले को देखने को कहा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, अध्यक्ष के चुनाव पर महत्वपूर्ण निर्णय

कांग्रेस सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि यदि सिर्फ एक उम्मीदवार होता है तो रिजल्ट की घोषणा नामांकन वापसी की तारीख पर कर दी जाएगी. वहीं, जयराम रमेश ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के सामने मिस्त्री ने शेड्यूल पेश किया. बैठक में किसी ने शेड्यूल पर आपत्ति नहीं जताई. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा के बीच प्रॉपर कोऑर्डिनेशन बना रहेगा.

वर्ष 2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी को लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. सोनिया गांधी जिन्होंने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में फिर से पार्टी की बागडोर संभाली थी, उन्होंने भी अगस्त 2020 में नेताओं के एक वर्ग द्वारा खुले विद्रोह के बाद पद छोड़ने की पेशकश की थी, जिसे G-23 कहा जाता है. लेकिन CWC ने उनसे यह पद जारी रखने का आग्रह किया था. हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कांग्रेस में खलबली मच गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.