देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि दिल्ली के चुनाव और उत्तराखंड में मची हलचल से एक बात स्पष्ट संकेत दे रही है कि, उत्तराखंड एक बार फिर से राजनैतिक अस्थिरता के तरफ जा रहा है.
उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए बीजेपी अपराधिक स्तर तक दोषी है. राज्य के जन्म के साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड में अस्थिरता को जन्म दिया. ऐसा लग रहा है कि अस्थिरता की लत भाजपा को इतनी लग गई है कि छूटे नहीं छूट रही है.
ये भी पढ़े: पुलवामा हमला: सीआरपीएफ जवानों की शहादत को किया याद, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
उन्होंने आगे लिखा कि केन्द्र सरकार ने कई साहसपूर्ण कदम उठाये हैं, आपका मन शायद उनको बधाई देने को कर रहा होगा. देश के इतिहास में कोई सरकार इतनी हिम्मत नहीं दिखा सकती है कि एक साथ घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम 149 रुपये बढ़ा दे, जबकि इससे पहले 84 रुपये बढ़ा चुके हैं, बस उपभोक्ता की खाल ही खींचनी अब बाकी रह गया है. उसमें भी खरोचें आ गई हैं. गौरतलब है कि हरीश रावत कई मुद्दों पर बीजेपी पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधते रहते हैं