देहरादून: लंबे सियासी घटनाक्रम के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई और बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो गई. बीजेपी ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाई. महाराष्ट्र के इसी सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत का भी बयान आया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शिंदे गुट के विधायक 100-100 करोड़ रुपए में बिके हैं.
कांग्रेस के हाथों से एक-एक सभी राज्य छीनते जा रहे हैं. शिवसेना में शिंदे की बागवत का भुगतान कांग्रेस को भी भुगतना पड़ा है. शिवसेना और एनसीपी के साथ सत्ता में बैठी कांग्रेस को अब विपक्ष में बैठाना पड़ेगा. शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए.
वहीं, इस पर हरीश रावत का कहना है कि राजनीतिक रूप से यह सुनने को मिल रहा है कि शिंदे गुट के हर एक विधायकों को 100 करोड़ में खरीदा गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि तो बीजेपी ही कर सकती है, लेकिन जिनके पास सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसे 3 इंजीनियर हो, उनके खिलाफ विरोध वाली सरकार कैसे बच पाएगी?
उन्होंने कहा कि बालासाहेब की आत्मा शिव सैनिकों को शिंदे जैसे लोगों के बहकावे में नहीं आने की सौगंध जरूर दिलवाएगी. उन्होंने कहा कि वह उद्धव ठाकरे को बधाई देते हैं कि इतना कुछ होने के बावजूद भी वे लगातार खड़े रहे.