डोईवालाः वन मंत्री हरक सिंह रावत ने डोईवाला के लालतप्पड़ में पौधरोपण किया. इस दौरान हरक सिंह रावत ने कहा कि इस बार वन विभाग ने सभी सामाजिक संगठन, शिक्षा विभाग और तहसील प्रशासन के सहयोग से डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार से भी कैम्पा योजना के तहत 950 करोड़ रुपए वन विभाग को मिले हैं.
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि पहली बार कैम्पा से इतनी बड़ी राशि वन विभाग को मिली है. इस राशि से वनों की सुरक्षा, रखरखाव, जल संवर्धन, प्लांटेशन, वन मार्ग और पैदल मार्ग को बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन में डेढ़ करोड़ पौधे वन विभाग की ओर से लगाया जाएगे, जिसका 50 प्रतिशत कार्य हो चुका है. जबकि, बाकी बचा कार्य भी अगले महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हरक रावत ने AAP को बताया टिड्डी दल, केजरीवाल की पार्टी का भी पलटवार
वहीं, वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस बार आगजनी की घटनाओं पर नजर रखने के लिए जिस प्रकार कंट्रोल रूम बनाए गए थे, उसी प्रकार पौधरोपण पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिससे पूरे प्रदेश में मॉनिटरिंग की जा सके. ऐसे में पौधों की निगरानी भी हो सकेगी.