देहरादून: कर्मकार कल्याण बोर्ड एक बार फिर हरक सिंह रावत के नए बयान से चर्चाओं में है. इस बार श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल पर हमलावर रुख अपनाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं, हरक सिंह रावत ने श्रमिकों का पैसा रोकने वाले बैंक और किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तक की बात कही है.
उत्तराखंड में कर्मकार कल्याण बोर्ड आपसी विवाद को लेकर काफी चर्चाओं में रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा शमशेर सिंह सत्याल को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही इस बोर्ड में विवाद बढ़ते चले गए हैं. इस बार श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा शमशेर सिंह सत्याल उन्हें न तो श्रम मंत्री मानते हैं और न ही आज तक उन्होंने कभी किसी तरह की कोई सूचना दी है.
पढ़ें- देहरादून में नशा मुक्ति केंद्र से चार लड़कियां फरार, तलाश में जुटी पुलिस
यही नहीं उन्होंने कहा शमशेर सिंह सत्याल सरकार के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि शासन के आदेशों से कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव मधु नेगी चौहान को बनाया गया. लेकिन शमशेर सिंह सत्याल उन्हें भी सचिव मानने को तैयार नहीं हैं.
हरक सिंह रावत ने कहा कर्मकार कल्याण बोर्ड में श्रमिकों के खातों में पैसा नहीं पहुंच पा रहा है. जो भी बैंक श्रमिकों के खाते में पैसा भेजने को लेकर बाधा पहुंचा रहे हैं या कोई व्यक्ति इस में रोड़ा बन रहा है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सख्त आदेश श्रम सचिव की तरफ से जल्दी जारी किए जाएंगे.