देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग के मंत्री हरक सिंह रावत इनदिनों विभाग में हो रहे गलत कामों को दबाने की सलाह अधिकारियों को दे रहे हैं. खास बात ये है कि इस दौरान मंत्री जी ने आईएफएस अधिकारियों को मीडिया से दूरी रखने की भी सलाह दी है, ताकि विभाग में कुछ भी गलत हो तो उसका खुलासा न हो सके.
उत्तराखंड वन विभाग में अधिकारियों की आपसी लड़ाई के कारण तमाम गड़बड़ियों का खुलासा होने का खतरा विभाग के मंत्री हरक सिंह रावत को सता रहा है. शायद यही कारण है कि हरक सिंह रावत अब आईएफएस अधिकारियों को आपस में लड़ाई छोड़कर एकता का संदेश दे रहे हैं.
पढ़ें- माघ मरोज का त्योहार शुरू, लजीज पकवानों के साथ मेहमान नवाजी की है विशेष परंपरा
बता दें कि हाल ही में राजाजी नेशनल पार्क में तमाम गड़बड़ियों को ईटीवी भारत ने दिखाया था. साथ ही बाघिन के लापता होने से लेकर बाघ के कॉलर आईडी निकलने और कैमरों के चोरी होने की खबरें भी ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. ऐसे में अब वन विभाग में अधिकारियों को मीडिया से दूरी बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अधिकारियों को भी आपस में लड़ाई छोड़कर एकता का संदेश दिया जा रहा है.
पढ़ें- मकर संक्रांति: तीर्थनगरी के गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, खूब कर रहे दान-पुण्य
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि हमें अपना अभिमान छोड़कर एक परिवार की तरह काम करना चाहिए. उनकी तरफ से पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ और वन विभाग के मुखिया को यह निर्देश दिया गया है कि वे आपस में समन्वय बनाए ताकि विभाग की खबरें मीडिया तक न पहुंच पाये.