देहरादूनः लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने के बाद कई व्यवसायियों का काम तो शुरू हो गया है, लेकिन कई कारोबारी ऐसे है जो अभीतक अपना काम शुरू नहीं कर पाए है. जिसमें जिम भी शामिल है. लॉकडाउन 4.0 की गाइड लाइन में अभी जिम खोलने की अनुमति नहीं मिली है. दो महीनों से बंद पड़े जिम संचालकों के सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से जिम को खोलने के लिए अनुमति देने की गुहार लगाई है.
लॉकडाउन के चलते जिम बंद हैं. देहरादून जिम एसोसिएशन से जुड़े संचालकों का कहना है कि जिम बंद होने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. साथ ही परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि जिम को खोलने की अनुमति दी जाती है तो वो सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः खेल प्रशिक्षकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, सरकार की ओर टिकी निगाहें
जिम संचालक गौरव कोहली का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने दूसरे कमर्शियल एक्टिविटी में रियायत दी है. उसी तरह से जिम को संचालित करने के लिए भी सरकार को राहत देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे सरकार की सभी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे, लेकिन जिम न खुलने की वजह से उनके सामने आर्थिकी का संकट गहरा रहा है.