ऋषिकेशः गरुड़चट्टी के पास एसडीआरएफ की टीम ने गंगा से एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान कुछ दिन पहले शिवपुरी में डूबे गुरुग्राम के पर्यटक उमेश यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने उमेश की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, आज सुबह एसडीआरएफ की टीम गंगा में बहे पर्यटकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान गरुड़ चट्टी के पास एसडीआरएफ की टीम को गंगा में एक शव दिखाई दिया. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को गंगा से बाहर निकाला. साथ ही शव मिलने की सूचना आस पास के सभी थाना और पुलिस स्टेशन को दी. सूचना के आधार पर गंगा में बहने वाले पर्यटकों के परिजन शव की शिनाख्त करने के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान गुरुग्राम से आए एक परिवार ने शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के करन का शव गंगा में मिला, 22 अप्रैल को त्रिवेणी घाट से हुआ था लापता
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि युवक का नाम उमेश यादव था. वो बीती 22 अप्रैल को गुरुग्राम से घूमने के लिए मुनि की रेती क्षेत्र के शिवपुरी पहुंचा था. इस दौरान गंगा में अपने दोस्तों के साथ नहाते वक्त उमेश यादव बह गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी. अब जाकर उमेश का शव बरामद हो पाया है. फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम ने डेड बॉडी को पुलिस के हवाले कर दिया है.
गुरुग्राम के उमेश यादव नाम के युवक का शव बरामद हो गया है. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.- रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती थाना