ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ट्रेन से कटकर गुलदार की मौत, रेलवे ट्रैक पर हुए दो टुकड़े - ऋषिकेश में गुलदार की मौत

राजाजी टाइगर रिजर्व में गुलदार की ट्रेन से कटकर जान चली गई. ऐसी आशंका है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय गुलदार ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

Guldar hit by train
गुलदार मौत
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:46 AM IST

ऋषिकेश: आज सुबह मोतीचूर वन क्षेत्र अंतर्गत सौंग नदी रेलवे ट्रैक पर एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर गुलदार की मौत हो गई. इस हादसे में गुलदार के दो टुकड़े हो गए. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विभाग घटना की जांच पड़ताल में जुट गया है.

ट्रेन से कटकर गुलदार की मौत: बता दें कि ऋषिकेश से सटे राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के पास मोतीचूर वन रेंज के पास ही रेलवे ट्रैक है. आज सुबह एक पैसेंजर ट्रेन योग नगरी रेलवे स्टेशन पर आ रही थी. वन विभाग के अनुसार गुलदार के ट्रैक पार करने के दौरान वह चपेट में आ गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई. इन दिनों बरसात के दौरान पार्क में मौजूद जंगली जानवर स्थान परिवर्तन करते हैं. यही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट मे आ गया और उसकी मौत हो गई.

ट्रेनों की तेज रफ्तार वन्य जीवों के लिए बन रही मुसीबत: इस इलाके में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ट्रेन की चपेट में आने से कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है. कई बार ट्रेन की गति अधिक होने के चलते कई जंगली जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं. बहरहाल विभागीय टीम घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आया था हाथी: ऐसी ही घटना पिछले साल हल्द्वानी वन क्षेत्र में भी हुई थी. लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई थी. तब वन अधिकारियों का कहना था कि हाथियों का झुंड गांव में आया होगा. इसी दौरान ट्रैक पार करते समय हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. लालकुआं में इसी स्थान पर तीन हाथियों की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी. तब इन घटनाओं से बड़ा हड़कंप मचा था.

ऋषिकेश: आज सुबह मोतीचूर वन क्षेत्र अंतर्गत सौंग नदी रेलवे ट्रैक पर एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर गुलदार की मौत हो गई. इस हादसे में गुलदार के दो टुकड़े हो गए. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विभाग घटना की जांच पड़ताल में जुट गया है.

ट्रेन से कटकर गुलदार की मौत: बता दें कि ऋषिकेश से सटे राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के पास मोतीचूर वन रेंज के पास ही रेलवे ट्रैक है. आज सुबह एक पैसेंजर ट्रेन योग नगरी रेलवे स्टेशन पर आ रही थी. वन विभाग के अनुसार गुलदार के ट्रैक पार करने के दौरान वह चपेट में आ गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई. इन दिनों बरसात के दौरान पार्क में मौजूद जंगली जानवर स्थान परिवर्तन करते हैं. यही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट मे आ गया और उसकी मौत हो गई.

ट्रेनों की तेज रफ्तार वन्य जीवों के लिए बन रही मुसीबत: इस इलाके में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ट्रेन की चपेट में आने से कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है. कई बार ट्रेन की गति अधिक होने के चलते कई जंगली जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं. बहरहाल विभागीय टीम घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आया था हाथी: ऐसी ही घटना पिछले साल हल्द्वानी वन क्षेत्र में भी हुई थी. लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई थी. तब वन अधिकारियों का कहना था कि हाथियों का झुंड गांव में आया होगा. इसी दौरान ट्रैक पार करते समय हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. लालकुआं में इसी स्थान पर तीन हाथियों की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी. तब इन घटनाओं से बड़ा हड़कंप मचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.