देहरादून: राजधानी देहरादून में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आज पुलिस लाइन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए.
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में देहरादून जनपद के सभी थानों की अलग-अलग झांकी लगाई गई. कार्यक्रम के दौरान एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम भजन गाकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
पढ़ें- मनोवांछित फल देने वाले जन्माष्टमी के दिन भोग के लिए ऐसे बनाएं खीर, पंजीरी का Janmashtami Prasad
इस दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा मौजूद लोगों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी और पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.