ETV Bharat / state

देहरादून राजभवन में राज्यपाल ने की राजप्रज्ञेश्वर महादेव शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 3:19 PM IST

उत्तराखंड राजभवन में जो राजप्रज्ञेश्वर महादेव शिवलिंग स्थापित किया गया है, वो हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित प्रज्ञेश्वर शिवलिंग के साथ मिले 9 शिवलिंग में से एक है. इन 9 शिवलिंग में से एक शिवलिंग अमेरिका के कैलीफोर्निया और एक ह्यूस्टन में स्थापित किया जा चुका है.

राजभवन में राज्यपाल
राजभवन में राज्यपाल

देहरादून: सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को राजभवन के परिसर में शास्त्रीय विधि से प्राण प्रतिष्ठा, पूजन और अभिषेक द्वारा राजप्रज्ञेश्वर महादेव शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की. नर्मदा नदी से प्रकट हुए शिवलिंग की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि राजभवन प्रांगण में शिवलिंग को स्थापित करने का उद्देश्य उत्तराखंड और उत्तराखंडवासियों के लिए शांति, समृद्धि और विकास के लिए कामना करना है. उत्तराखंड देवभूमि है और यहां कण-कण में ईश्वर का वास है.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह शिवलिंग हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित प्रज्ञेश्वर शिवलिंग के साथ मिले 9 शिवलिंग में से एक है. उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में प्रज्ञेश्वर महादेव के साथ 9 अन्य शिवलिंग एक साथ मिले थे. जिन्हें पहले देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया था. इन 9 शिवलिंग में से एक शिवलिंग अमेरिका के कैलीफोर्निया और एक ह्यूस्टन में स्थापित किया जा चुका है. जबकि तीसरे शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा आज देहरादून राजभवन में की गई है. उन्होंने कहा कि राजभवन में महादेव की स्थापना एक अत्यंत भावुक क्षण है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. राज्यपाल ने कहा कि शंकर का यह तीसरा रूप इसलिए विशेष है, क्योंकि तीसरा रूप त्रिशूल का प्रतीक है.
पढ़ें- ACR Controversy: हरीश रावत बोले- लगता है ACR लिखने से राज्य की सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा

राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी विशेषता “समरसता” है. यहां हर धर्म, सभ्यता और संस्कृति की विशिष्ट पहचान है और सब मिलकर रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और हमारे राष्ट्र के समक्ष विश्वगुरु के रूप एक बड़ी जिम्मेदारी है. देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या और आचार्यों ने वैदिक विधि विधान से शिव प्राण प्रतिष्ठा, पूजन अर्चन सम्पन्न कराया. राज्यपाल ने सभी आचार्यों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया.

देहरादून: सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को राजभवन के परिसर में शास्त्रीय विधि से प्राण प्रतिष्ठा, पूजन और अभिषेक द्वारा राजप्रज्ञेश्वर महादेव शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की. नर्मदा नदी से प्रकट हुए शिवलिंग की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि राजभवन प्रांगण में शिवलिंग को स्थापित करने का उद्देश्य उत्तराखंड और उत्तराखंडवासियों के लिए शांति, समृद्धि और विकास के लिए कामना करना है. उत्तराखंड देवभूमि है और यहां कण-कण में ईश्वर का वास है.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह शिवलिंग हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित प्रज्ञेश्वर शिवलिंग के साथ मिले 9 शिवलिंग में से एक है. उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में प्रज्ञेश्वर महादेव के साथ 9 अन्य शिवलिंग एक साथ मिले थे. जिन्हें पहले देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया था. इन 9 शिवलिंग में से एक शिवलिंग अमेरिका के कैलीफोर्निया और एक ह्यूस्टन में स्थापित किया जा चुका है. जबकि तीसरे शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा आज देहरादून राजभवन में की गई है. उन्होंने कहा कि राजभवन में महादेव की स्थापना एक अत्यंत भावुक क्षण है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. राज्यपाल ने कहा कि शंकर का यह तीसरा रूप इसलिए विशेष है, क्योंकि तीसरा रूप त्रिशूल का प्रतीक है.
पढ़ें- ACR Controversy: हरीश रावत बोले- लगता है ACR लिखने से राज्य की सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा

राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी विशेषता “समरसता” है. यहां हर धर्म, सभ्यता और संस्कृति की विशिष्ट पहचान है और सब मिलकर रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और हमारे राष्ट्र के समक्ष विश्वगुरु के रूप एक बड़ी जिम्मेदारी है. देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या और आचार्यों ने वैदिक विधि विधान से शिव प्राण प्रतिष्ठा, पूजन अर्चन सम्पन्न कराया. राज्यपाल ने सभी आचार्यों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.