देहरादून: बीते रविवार चमोली जनपद के जोशीमठ में आई भयानक जल प्रलय में 32 लोगों की मौत हो गई. आपदा क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद अब राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज आपदा प्रभावित चमोली के तपोवन क्षेत्र का दौरा करेंगी.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह 11 बजे जोशीमठ पहुंचेंगी. जहां से वह मोटर मार्ग से 11 बजकर 40 मिनट पर तपोवन पहुंचेंगी और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगी.
ये भी पढ़ें: पुरोला: सीएम ने 28 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण
गौरतलब है कि वर्तमान में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान दिन-रात तपोवन बैराज टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन में 32 शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, 174 लोग अभी भी लापता है.