ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण - उत्तराखंड में कोरोना का रिकॉर्ड

आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी कर्मचारी और अधिकारी मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे. किसी भी कर्मचारी और अधिकारी का मोबाइल बंद नहीं होना चाहिए. किसी भी कर्मचारी और अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर कभी भी काम बुलाया जा सकता है.

सरकारी दफ्तर
सरकारी दफ्तर
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को सरकार ने फिर से शासकीय कार्यालयों के अवकाश तीन दिने के लिए बढ़ा दिये हैं. पहले सरकार ने 23, 24 और 25 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों को बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन शनिवार को जो आदेश जारी हुआ उसके मुताबिक अब 26, 27 और 28 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

uttarakhand
सरकार की तरफ से जारी किया गया आदेश.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना का कहर, कुमाऊं से गढ़वाल तक जबरदस्त बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना फोन बंद नहीं रखेगा. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर किसी भी कर्मचारी को कभी भी कार्यालय बुलाया जा सकता है. दरअसल, पूर्व में शासन की तरफ से सरकारी कार्यालयों को सैनेटाइज करने के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए थे.

बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के पांच हजार से नए मामले सामने आए हैं. वहीं 81 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को सरकार ने फिर से शासकीय कार्यालयों के अवकाश तीन दिने के लिए बढ़ा दिये हैं. पहले सरकार ने 23, 24 और 25 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों को बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन शनिवार को जो आदेश जारी हुआ उसके मुताबिक अब 26, 27 और 28 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

uttarakhand
सरकार की तरफ से जारी किया गया आदेश.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना का कहर, कुमाऊं से गढ़वाल तक जबरदस्त बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना फोन बंद नहीं रखेगा. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर किसी भी कर्मचारी को कभी भी कार्यालय बुलाया जा सकता है. दरअसल, पूर्व में शासन की तरफ से सरकारी कार्यालयों को सैनेटाइज करने के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए थे.

बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के पांच हजार से नए मामले सामने आए हैं. वहीं 81 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.