देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर हरिद्वार कुंभ घोटाले का जिन्न बाहर आ गया है. दरअसल, हरिद्वार शहर से विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर कांग्रेस ने हरिद्वार में कुंभ के दौरान घपले का आरोप लगाया है. यही नहीं आगामी चुनाव में मदन कौशिक के हारने की भविष्यवाणी करते हुए इस घोटाले का पाप धोने की बात भी कांग्रेस ने कही है.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़ा करने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इस बार कांग्रेस के निशाने पर हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मदन कौशिक के आगामी चुनाव में हार तक की भविष्यवाणी कर दी है. गौरव वल्लभ ने कहा आगामी चुनाव में मदन कौशिक चुनाव हारने जा रहे हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार ने कुंभ में घोटाले को अंजाम दिया है, इस हार के जरिए उनके भ्रष्टाचार के पाप को धुल जाएंगे.
पढ़ें-कांग्रेस ने अवैध खनन के लिए सीएम धामी और यतीश्वरानंद को लिया आड़े हाथ, पढ़िए किसको भेजेंगे जेल
बता दें हरिद्वार में हुए कुंभ को लेकर कांग्रेस पहले भी भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाती रही है. अब चुनाव के दौरान इसको लेकर एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप की शुरुआत हो गई है. खासतौर पर मदन कौशिक को इस मामले में निशाना बनाया जा रहा है. कुंभ के दौरान शहरी विकास मंत्रालय होने के चलते उन पर घोटाले के सीधे आरोप लगाकर उनकी हार के भी दावे किए जा रहे हैं.
पढ़ें- मसूरी में अचानक बर्फबारी शुरू, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती
हालांकि, इस मामले पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने साफ किया कि कुंभ को लेकर पहले ही सरकार जांच करवा चुकी है. इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. जहां तक भ्रष्टाचार का सवाल है तो सभी जानते हैं कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री ने आंखें बंद करके लूट-खसोट करने की छूट अपने मंत्रियों को दी थी.