देहरादून: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने उत्तराखंड की जनता से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान गोपाल राय ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. गोपाल राय ने कहा इन 21 सालों में सिर्फ पार्टियां बदलती रही, नेता बदलते रहे,सीएम बदलते रहे, लेकिन उत्तराखंड के हालात आज तक नहीं बदले.
गोपाल राय ने कहा 14 फरवरी को चुनाव आयोग ने लोगों को मतदान के द्वारा अपने भविष्य को चुनने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा उत्तराखंड पहले उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. यहां के हजारों लोगों ने अपना बलिदान देते हुए अपनी त्याग और तपस्या से इस प्रदेश का निर्माण करवाया, उन लोगों के कई सपने थे, जो आज भी पूरे नहीं हुए हैं. उत्तराखंड के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पलायन, बेरोजगारी पहले से ज्यादा बढ़ चुकी है. यहां के लोगों को इलाज के लिए देहरादून, हल्द्वानी या फिर दिल्ली जाना पड़ता है. प्रदेश में शिक्षा के भी बेहतर अवसर नहीं है, स्कूलों में ताले लटके पड़े हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में ओमीक्रोन के 85 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, एहतियात बरतने के निर्देश
गोपाल राय ने कहा 21 साल दोनों ही दलों को मौका देने के बाद भी आज उत्तराखंड के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा आज राज्य को बने 21 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इन 21 सालों में भी कुछ नहीं बदला. आज भी वही स्थिति है जो 21 साल पहले हुआ करती थी. प्रदेश में 10 साल कांग्रेस ने शासन किया तो 11 साल भाजपा ने शासन किया. यहां सिर्फ पार्टियां बदलती रही, नेता बदलते रहे, मुख्यमंत्री बदलते रहे, लेकिन उत्तराखंड के हालातों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना स्वामी यति नरसिंहानंद को पड़ा भारी, गिरफ्तार
उन्होंने सैनिकों का जिक्र करते हुए कहा कि आप की सरकार में अब किसी भी सैनिक का अपमान नहीं होगा. जैसे दिल्ली में हम शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की सम्मान राशि देते हैं, वैसे ही सम्मान राशि हम उत्तराखंड में शहीदों के परिजनों को भी देंगे.