मसूरी: लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान मसूरी में सिर्फ कुछ दुकानें ही खुलीं नजर आईं. मसूरी के माल रोड के दुकानदार कम ग्राहक आने की वजह से परेशान हैं. दोपहर 1 बजे के बाद दुकानों के बाहर सन्नाटा पसर जाता है.
दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन में सरकार द्वारा दी गई छूट के कारण दुकानें तो खुल रहीं हैं, लेकिन ग्राहकों की संख्या दिनों दिन घटती जा रही है. बंदी की वजह से दुकानों में रखा सामान खराब हो गया है, जिसकी वजह से उनको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जब तक मसूरी में पर्यटकों की आवाजाही शुरू नहीं होती और सामानों की बिक्री सामान्य तरीके से शुरू नहीं होती तब तक नुकसान की भरपाई होना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के नाम से हुई गंगोत्री धाम में पहली पूजा
वहीं, मसूरी व्यापार मंडल ने केंद्र और राज्य सरकार के फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से दुकानदारों और आम जनता को फायदा मिलेगा. लेकिन इन सबके बीच कई दुकानें ऐसी भी हैं, जो पर्यटक पर ही निर्भर हैं. जब तक पर्यटक मसूरी नहीं आते तब तक दुकानदारों को खासा फायदा नहीं मिल पाएगा.