ETV Bharat / state

राज्य में 10 लाख गोल्डन कार्ड बनाने की तैयारी, दिसंबर तक खत्म होगा पहला चरण

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:33 PM IST

योजना का लाभ दिए जाने के चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में फिलहाल गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि अटल आयुष्मान योजना के जिन कर्मियों के पास पुराने कार्ड हैं, उन्हें पहले अपने पुराने कार्डों को रद्द करवाना होगा, उसके बाद ही नए गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे.

CM Trivendra Singh Rawat
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून: उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. प्रदेश में पहले चरण के तहत 15 दिसंबर तक गोल्डन कार्ड बनाने का काम पूरा किया जा रहा है. जबकि करीब ढाई लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के साथ उनके परिजनों के भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने की सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. वहीं जनवरी से प्रदेश में राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को अटल आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाना है.

गौर हो कि सरकार प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने में प्रयासरत है. इस कड़ी में जहां केंद्र की अटल आयुष्मान योजना में गरीब तबके के लोगों को जगह दी गई है तो बाकी लोगों को उत्तराखंड अगला इस बार योजना के तहत राज्य सरकार अपने बजट से बीमा का लाभ दे रही है. हालांकि, इस पूरी कवायद में राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों की कुछ डिमांड के कारण इन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाया था. लेकिन अब राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स को जनवरी से इसका लाभ देने का निर्णय लिया है. ऐसे भी दिसंबर से ही कर्मचारियों और पेंशनरों योजना में किए जाने वाले अंशदान को काटा जाएगा.

पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे CM त्रिवेंद्र ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना, तीर्थ पुरोहतों से मिले

उधर, 15 दिसंबर तक इस योजना के पहले चरण को पूरा किया जा रहा है. जबकि राज्य में कर्मचारियों और उनके परिजनों की कुल 10 लाख की संख्या को गोल्डन कार्ड भी दिए जा रहे हैं. लेकिन जनवरी से योजना का लाभ दिए जाने के चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में फिलहाल गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि अटल आयुष्मान योजना के जिन कर्मियों के पास पुराने कार्ड हैं, उन्हें पहले अपने पुराने कार्डों को रद्द करवाना होगा, उसके बाद ही नए गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे. राज्य सरकार की तरफ से कुछ एजेंसियों को गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए चयनित किया गया है और एजेंसियों की तरफ से फिलहाल राज्य कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. प्रदेश में पहले चरण के तहत 15 दिसंबर तक गोल्डन कार्ड बनाने का काम पूरा किया जा रहा है. जबकि करीब ढाई लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के साथ उनके परिजनों के भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने की सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. वहीं जनवरी से प्रदेश में राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को अटल आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाना है.

गौर हो कि सरकार प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने में प्रयासरत है. इस कड़ी में जहां केंद्र की अटल आयुष्मान योजना में गरीब तबके के लोगों को जगह दी गई है तो बाकी लोगों को उत्तराखंड अगला इस बार योजना के तहत राज्य सरकार अपने बजट से बीमा का लाभ दे रही है. हालांकि, इस पूरी कवायद में राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों की कुछ डिमांड के कारण इन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाया था. लेकिन अब राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स को जनवरी से इसका लाभ देने का निर्णय लिया है. ऐसे भी दिसंबर से ही कर्मचारियों और पेंशनरों योजना में किए जाने वाले अंशदान को काटा जाएगा.

पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे CM त्रिवेंद्र ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना, तीर्थ पुरोहतों से मिले

उधर, 15 दिसंबर तक इस योजना के पहले चरण को पूरा किया जा रहा है. जबकि राज्य में कर्मचारियों और उनके परिजनों की कुल 10 लाख की संख्या को गोल्डन कार्ड भी दिए जा रहे हैं. लेकिन जनवरी से योजना का लाभ दिए जाने के चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में फिलहाल गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि अटल आयुष्मान योजना के जिन कर्मियों के पास पुराने कार्ड हैं, उन्हें पहले अपने पुराने कार्डों को रद्द करवाना होगा, उसके बाद ही नए गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे. राज्य सरकार की तरफ से कुछ एजेंसियों को गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए चयनित किया गया है और एजेंसियों की तरफ से फिलहाल राज्य कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.