ETV Bharat / state

खुशखबरीः शिवानंद नौटियाल और श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में हुई बढ़ोत्तरी

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 6:30 PM IST

उत्तराखंड में अब छात्रों को ज्यादा छात्रवृत्ति मिलेगी. इसके लिए शासनादेश जारी हो चुका है. ऐसे में डॉ. शिवानंद नौटियाल और श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी से छात्रों को लाभ मिलेगा.

Student scholarship
छात्रवृत्ति

देहरादूनः उत्तराखंड में डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति और श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी हो गया है. इसके तहत अब डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति 1500 रुपए प्रति माह कर दी गयी है. साथ ही यह छात्रवृत्ति अब 100 बच्चों को प्रदान की जाएगी. वहीं, श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में भी वृद्धि की गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति और श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी कर दिया गया है. अब डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति 250 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह कर दी गयी है. साथ ही यह छात्रवृत्ति 11 छात्रों की बजाए 100 बच्चों को प्रदान की जाएगी. श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति भी 150 प्रति माह से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह कर दी गयी है. श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति योजना में प्रत्येक विकास खंड से 5 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मार्च तक फ्री, शासनादेश जारी

प्रदेश भर से हर साल 475 छात्र-छात्राओं को इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा. गौर हो कि बीती 6 सितंबर को शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन दोनों ही छात्रवृत्तियों के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली धनराशि में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी. जिसका शासनादेश आखिरकार आज उप सचिव अनिल कुमार पांडे की ओर से जारी किया गया है.

देहरादूनः उत्तराखंड में डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति और श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी हो गया है. इसके तहत अब डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति 1500 रुपए प्रति माह कर दी गयी है. साथ ही यह छात्रवृत्ति अब 100 बच्चों को प्रदान की जाएगी. वहीं, श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में भी वृद्धि की गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति और श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी कर दिया गया है. अब डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति 250 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह कर दी गयी है. साथ ही यह छात्रवृत्ति 11 छात्रों की बजाए 100 बच्चों को प्रदान की जाएगी. श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति भी 150 प्रति माह से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह कर दी गयी है. श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति योजना में प्रत्येक विकास खंड से 5 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मार्च तक फ्री, शासनादेश जारी

प्रदेश भर से हर साल 475 छात्र-छात्राओं को इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा. गौर हो कि बीती 6 सितंबर को शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन दोनों ही छात्रवृत्तियों के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली धनराशि में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी. जिसका शासनादेश आखिरकार आज उप सचिव अनिल कुमार पांडे की ओर से जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.