देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने युवक पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया (threatening to make pornographic photo viral) पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि आरोपी ने खुद को सेना में मेजर बताकर उसके साथ दोस्ती की, फिर कुछ समय बाद उसे परेशान करने लगा. वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर बताया कि वो 26 अक्टूबर 2021 को चैटिंग साइट पर अभिनव लियर नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई और उसने खुद को सेना में मेजर बताया. फिर दोनों में धीरे-धीरे बात होनी शुरू हुई और एक दिन आरोपी ने पीड़िता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. पीड़िता आरोपी की बातों में आकर शादी के लिए राजी हो गई और लगातार दोनों की सोशल मीडिया साइड पर चैटिंग होती रही.
पढ़ें-काशीपुर में व्यापारी नेता की गोली लगने से मौत, पुलिस ने मृतक के दोस्तों को हिरासत में लिया
कुछ दिनों बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर भी बातचीत होनी शुरू हो गई. उसके बाद मौका पाकर आरोपी युवती को अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. उसके बाद आरोपी ने अपने अन्य दोस्तों की भी चैटिंग से जोड़ दिया. अन्य लोगों द्वारा भी पीड़िता से उसकी निजी जानकारी सैन्य अफसर बताते हुए मांगी गई. साथ ही आरोपी कभी कॉल करता तो कभी मैसेज के जरिये परेशान करने लगा. जिससे आजीज आकर पीड़िता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत की. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी रविन्द्र शाह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही नंबर की जानकारी जुटाई जा रही है.