देहरादून: राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के कपूर गेस्ट हाउस के रूम में युवती की सड़ी गली लाश मिली है. युवती की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लाश करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती का मर्डर कर लाश को बेड के अंदर छुपाया गया था.
यह मामला राजपुर थाना के जाखन चौकी क्षेत्र का है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आसपास के लोगों ने बदबू आने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी है.
पढ़ें- प्रेमिका को लेकर दो युवक आपस में भिड़े, पहले ने दूसरे को चाकू से गोदा