देहरादून/ हरिद्वार: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि सुबह सात बजे दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में हरिद्वार के भीमगोड़ा सप्त ऋषि मार्ग पर यह हादसा हुआ. हादसे में तीरथ सिंह रावत घायल हो गए और गनर, ड्राइवर और पीआरओ को भी चोटें आई हैं.
गौर हो कि रविवार यानी आज आज सुबह 4 बजे सांसद तीरथ सिंह रावत दिल्ली से हरिद्वार आने वाली नंदा देवी एसी स्पेशल से हरिद्वार उतरे थे. लगभग 7 बजे डामकोठी से तैयार होकर कर वे पौड़ी के लिए रवाना हुए. जैसे ही उनकी कार हरकी पैड़ी से थोड़ी आगे निकली तभी विपरित दिशा से आ रही एक दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर मे उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
![Haridwar road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-02-tirth-singh-rawat-car-accident-visual-uk10033_10112019121157_1011f_1573368117_310.jpg)
हादसे के वक्त उनकी कार में उनका ड्राइवर, पीएस और गनर को भी चोटें आई हैं. हादसे के तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. गढ़वाल सांसद के कंधे, कमर और गर्दन में गुम चोटें आई हैं. फिलहाल डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है.
![Haridwar road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-02-tirth-singh-rawat-car-accident-visual-uk10033_10112019121157_1011f_1573368117_684.jpg)
डॉक्टर की सलाह पर तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार डामकोठी में आराम कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रभु की कृपा से वे बाल- बाल बच गए. उन्होंंने बताया कि सिर, कमर, कंधे में गुम चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की गाड़ी ने सांसद के वाहन को टक्कर मार मारी थी. वहीं घटना के बाद गाड़ी समेत ड्राइवर को नारसन में गिरफ्तार कर लिया गया है.