देहरादून: कॉरपोरेट सेक्टर्स और बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स की तर्ज पर गढ़वाल मंडल विकास निगम भी मेंबरशिप कार्ड देने की तैयारी कर रहा है. गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में रुकने वाले यात्रियों को अब मेंबरशिप कार्ड दिया जाएंगे. इसमें उन यात्रियों को पे-बैक प्वाइंट्स भी मिलेंगे. इस ओर कदम बढ़ाते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने टीम भी गठित कर दी है, जो मेंबरशिप कार्ड पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक चरण का काम पूरा होने के बाद उच्च अधिकारियों और मंत्री से वार्ता कर स्कीम को लॉन्च किया जाएगा.
जीएमवीएन प्रबंध निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जीएमवीएन से सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है और ये प्रॉफिट मेकिंग बिजनेस है. इसलिए कोशिश की जा रही है कि नई टेक्नोलॉजी को अपनाया जाए. उन्होंने बताया कि जीएमवीएन मेंबरशिप कार्ड बनाने जा रहा है. इसके लिए प्रारंभिक चरण का काम शुरू हो गया है और टीम भी गठित कर दी गई है, जो इसका खाका तैयार कर रही है.
पढ़ें- दून अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार, पेयजल ने लिए भटक रहे मरीज और तीमारदार
ईवा आशीष ने बताया कि चुनाव का समय होने की वजह से उच्च अधिकारी और मंत्री से बात नहीं हो पाई है. लेकिन, जब हमारी टीम इस प्रोजेक्ट का खाका तैयार कर लेगी तो उच्च अधिकारियों और मंत्री से सुझाव लेते हुए इसे लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जीएमवीएन के मेंबरशिप कार्ड का इस्तेमाल करने पर यात्रियों को प्वाइंट्स भी मिलेंगे.
फीडबैक मशीन भी लगवायेगा GMVN
जीएमवीएन अपनी सर्विसेस सुधारने के लिए करीब 15 से 20 गेस्ट हाउस में ऑनलाइन फीडबैक मशीनें भी लगाई जाएंगी. इसके तहत यात्री जीएमवीएन गेस्ट हाउस में रुकने के बाद जब जाएंगे, तो वहां लगे फीडबैक मशीन में अपना मोबाइल नंबर डालकर, गेस्ट हाउस में मिले सर्विस का फीडबैक और सुझाव दे पाएंगे. यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रहेगी.