ETV Bharat / state

गढ़वाल मंडल में सरकारी जमीन कब्जाने वालों की खैर नहीं, मंडलायुक्त ने दिए अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश - सरकारी जमीन मुक्त कराई जाएगी

गढ़वाल आयुक्त लैंडफ्रॉड के मामले पर सख्त हो गए हैं. मंडलायुक्त सुशील कुमार ने लैंडफ्रॉड समन्वय समिति की बैठक में कहा कि सरकारी भूमि को प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.

Garhwal divisional commissioner
लैंडफ्रॉड समन्वय समिति
author img

By

Published : May 2, 2023, 6:45 PM IST

देहरादून: आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की अध्यक्षता में लैंडफ्रॉड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल ने निर्देश दिए कि भूमि फ्रॉड के मामलों पर कार्रवाई करें. साथ ही जिन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है, उनको अतिक्रमण मुक्त किया जाए.

इसके साथ ही नगर निगम और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भूमि अतिक्रमण मुक्त की गई हैं, उन पर चहारदीवारी अथवा तारबाड़ लगाकर सरकारी कब्जा लिया जाए. इसके अलावा फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर मृतक व्यक्ति को जीवित दिखाकर भूमि बेचने के मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए.

आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की बैठक के बाद जनपद में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित कर संबंधित को नोटिस भेजने के साथ अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित प्रक्रिया के तहत संचालित की जाए और इसकी नियमित मॉनिटरिंग के साथ ही प्रतिदिन की जाने वाली करवाई की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Ansal Green Valley Case: मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने लगाए गंभीर आरोप, अब लगाई सुरक्षा की गुहार

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया है कि शासकीय विभागों लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, सिंचाई, विद्युत सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी भूमि का निरीक्षण कर लिया जाए यदि कहीं अतिक्रमण हुआ है तो अतिक्रमण चिन्हित करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करें.

देहरादून: आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की अध्यक्षता में लैंडफ्रॉड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल ने निर्देश दिए कि भूमि फ्रॉड के मामलों पर कार्रवाई करें. साथ ही जिन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है, उनको अतिक्रमण मुक्त किया जाए.

इसके साथ ही नगर निगम और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भूमि अतिक्रमण मुक्त की गई हैं, उन पर चहारदीवारी अथवा तारबाड़ लगाकर सरकारी कब्जा लिया जाए. इसके अलावा फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर मृतक व्यक्ति को जीवित दिखाकर भूमि बेचने के मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए.

आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की बैठक के बाद जनपद में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित कर संबंधित को नोटिस भेजने के साथ अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित प्रक्रिया के तहत संचालित की जाए और इसकी नियमित मॉनिटरिंग के साथ ही प्रतिदिन की जाने वाली करवाई की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Ansal Green Valley Case: मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने लगाए गंभीर आरोप, अब लगाई सुरक्षा की गुहार

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया है कि शासकीय विभागों लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, सिंचाई, विद्युत सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी भूमि का निरीक्षण कर लिया जाए यदि कहीं अतिक्रमण हुआ है तो अतिक्रमण चिन्हित करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.