ऋषिकेश: कोरोना महामारी से बचने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है, लेकिन ये बात शायद ऋषिकेश नगर निगम की समझ में नहीं आ रही है. जी हां शहर के हालात देखकर तो यही लग रहा है. ऋषिकेश का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले आईएसबीटी रोड पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है.
ऋषिकेश तीर्थनगरी और योगनगरी के साथ पर्यटन नगरी के तौर पर विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है. यहीं कारण है कि हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. इसके अलावा ऋषिकेश को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते शहर सुनसान पड़ा हुआ है. लेकिन ऋषिकेश नगर निगम की लापरवाही शहर की सुंदर तस्वीर पर दाग लगाने का काम कर रही है.
पढ़ें- कोरोनिल की बाकी कागजी कार्रवाई जल्द पूरा करेंगे बाबा रामदेव- मदन कौशिक
यूं तो नगर निगम द्वारा रोजाना कचरे को उठाया जाता है, लेकिन यह नाकाफी दिख रहा. सड़क पर फैले कूड़े से बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है. वहीं लोगों को दुर्गंध से भी दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं नगर पालिका के अधिकारी पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को भी पलीता लगा रहे हैं.