विकासनगर: लंबे समय से साहिया में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था ना होने से स्थानीय दुकानदारों और होटल-ढाबा संचालकों द्वारा कूड़ा सीधे अमलावा नदी (Amlawa river) में फेंका जा रहा है, जिससे अमलावा नदी का जल दूषित हो रहा है. नदी को स्वच्छ रखने के लिए सामाजिक संस्थाओं की ओर से कई बार स्वच्छता अभियान भी चलाए गए. बावजूद इसके लोग नदी में कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं.
अमलावा नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों व व्यापार मंडल की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पूर्व प्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से नदी में कूड़ा फेंका जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमलावा नदी आगे जाकर यमुना नदी में मिलती है. जौनसार बाबर में अमलावा नदी के पानी को भरपूर इस्तेमाल किया जाता है.
वर्तमान उप प्रधान अमन कौर ने बताया कि काफी समय से कूड़ा निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है. साहिया से 5 किलोमीटर दूरी पर कूड़ा निस्तारण के लिए डंपिंग जोन बनाया गया है. व्यवस्था की जा रही है ताकि नदी में कूड़ा ना फेंका जाए. शीघ्र ही व्यापार मंडल के साथ वार्ता कर इसका स्थाई समाधान निकाला जाएगा.
पढ़ें- यमुनोत्री धाम में जान जोखिम में डालकर नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालु, कागजों में घाट निर्माण!
जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने बताया कि अमलावा नदी में स्थानीय लोगों द्वारा नदी को दूषित किया जा रहा है. यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि नदी को स्वच्छ रखें. उन्होंने कहा कि कूड़ा उठान के लिए जिला पंचायत की ओर से वाहन की व्यवस्था कर दी गई है. जल्द ही कूड़ा उठान का काम किया जाएगा.