डोईवाला: व्यापारी और केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती डालने वाले 11 आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. मुकदमा कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है. डकैती के 11 आरोपियों में से 8 गिरफ्तार हो चुके हैं. 3 डकैत अभी भी फरार चल रहे हैं. शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती डालने वाले 2 डकैतों पर दो दो लाख रुपए और एक डकैत पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
डोईवाला डकैती में 8 डकैत गिरफ्तार: डोईवाला पुलिस द्वारा डकैती का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से नकदी, सोने और हीरे के जेवरात बरामद किए गए थे. घटना में प्रयोग हथियार एवं वाहन भी बरामद किये जा चुके हैं. वहीं पुलिस द्वारा संगीन अपराध में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने और अपराध की रोकथाम के लिए सभी नामजद डकैतों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
डोईवाला डकैती के डकैतों पर गैंगस्टर एक्ट लगा: डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि आरोपियों के गिरोह बनाकर डकैती करने और आगे अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए सभी आरोपियों के खिलाफ गेगेस्टर एक्ट में कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया था. आरोपियों के विरुद्ध थानों में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार इन आरोपियों का जनता में भय और आतंक व्याप्त है. समाज के लोग इनके विरुद्ध गवाही/शिकायत करने से भी डरते हैं. उक्त मुकदमों में 08 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है और जेल में हैं. 03 आरोपी फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं. फरार डकैतों में से 2 के ऊपर दो दो लाख और एक अभियुक्त पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि डकैती डालने के आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों और जिला मजिस्ट्रेट देहरादून की संस्तुति पर 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है. पंजीकृत मुकदमे की विवेचना थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा थाना रानीपोखरी द्वारा की जाएगी.
शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती डालने वाले डकैतों का विवरण
1- महबूब पुत्र इमरान उम्र-40 वर्ष निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुडकावाला डोईवाला(गैंगलीडर), 2- मुनव्वर पुत्र नूर अली उम्र-27 वर्ष निवासी सरवट हाजीपुरा मुजफ्फरनगर, 3-शमीम पुत्र इदरीश उम्र-30 वर्ष निवासी ग्राम बसेडा मुजफ्फरनगर हाल निवासी तेलीवाला डोईवाला, 4-तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मोहल्ला खैल थाना कान्धला जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र-39 वर्ष है.
इसके साथ ही 5- मोहम्मद रियाज पुत्र आमिर अहमद उम्र-58 वर्ष निवासी शाहबुद्दीनपुर, नियाजुपुरा कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, 6- वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत निवासी खालापार PS कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, 7- नावेद पुत्र इकबाल निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, 8- मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैयाज निवासी खाला पार (दरोगा की कोठी) थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश पर भी गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज हुआ है.
तीन अन्य डकैतों 9- नफीस उर्फ सपाटा पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद थाना सरधना जिला मेरठ, 10- शफीक उर्फ सादा पुत्र नूरहसन निवासी हाजीपुरा थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश और 11- परवेज उर्फ बाबा पुत्र आलमगीर निवासी मोबिन नगर समर गार्डन फतेउल्लापुर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ पर भी अब गैंगस्टर में कार्रवाई की जायेगी.