ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा- आपदा की घड़ी में विपक्ष न करे राजनीति, आगे आकर करें मदद - Uttarakhand disaster

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि सरकार आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से आपदा की इस कठिन घड़ी में राजनीति न करने का आग्रह किया है और आपदा पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.

Opposition should help disaster victims
Opposition should help disaster victims
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 1:24 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में पिछले दिनों आई आपदा को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि आपदा को कोई नहीं रोक सकता लेकिन मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद सरकार और प्रशासन ने भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था. ऐसा करने से जनहानि कम हुई है.

गणेश जोशी ने कहा कि सरकार और मौसम विभाग ने पहले ही लोगों को सतर्क कर दिया था. आपदा के बाद सरकार और प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई. साथ ही आपदा पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले दिन से ही आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात कर रहे हैं और उनको हर संभव मदद दी जा रही है.

आपदा की घड़ी में विपक्ष न करे राजनीति- गणेश जोशी

उन्होंने कहा कि आपदा से कुमाऊं क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. आपदा के कारण बीजेपी और सरकार के प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया. सभी लोग आपदा पीड़ितों की मदद में लग गए. उन्होंने कहा कि हमारी टीम के कमांडर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद सभी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर स्वयं नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की केन्द्र व राज्य की सरकार जनता के प्रति काफी संवेदनशील है.

पढ़ें- CM धामी ने गौला पुल का दूसरी बार किया निरीक्षण, जल्द निर्माण के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि जब 2013 में आपदा आई थी कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता आपदा क्षेत्रों में नहीं पहुंचे और देहरादून बैठकर ही स्थिति का आकलन कर रहे थे. गणेश जोशी ने विपक्ष से भी आग्रह किया कि इस समय राजनीति करने का समय नहीं है. सभी लोगों को आपदा पीड़ितों के साथ देते हुए उनको हरसंभव मदद करनी चाहिए.

मसूरी: उत्तराखंड में पिछले दिनों आई आपदा को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि आपदा को कोई नहीं रोक सकता लेकिन मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद सरकार और प्रशासन ने भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था. ऐसा करने से जनहानि कम हुई है.

गणेश जोशी ने कहा कि सरकार और मौसम विभाग ने पहले ही लोगों को सतर्क कर दिया था. आपदा के बाद सरकार और प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई. साथ ही आपदा पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले दिन से ही आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात कर रहे हैं और उनको हर संभव मदद दी जा रही है.

आपदा की घड़ी में विपक्ष न करे राजनीति- गणेश जोशी

उन्होंने कहा कि आपदा से कुमाऊं क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. आपदा के कारण बीजेपी और सरकार के प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया. सभी लोग आपदा पीड़ितों की मदद में लग गए. उन्होंने कहा कि हमारी टीम के कमांडर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद सभी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर स्वयं नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की केन्द्र व राज्य की सरकार जनता के प्रति काफी संवेदनशील है.

पढ़ें- CM धामी ने गौला पुल का दूसरी बार किया निरीक्षण, जल्द निर्माण के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि जब 2013 में आपदा आई थी कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता आपदा क्षेत्रों में नहीं पहुंचे और देहरादून बैठकर ही स्थिति का आकलन कर रहे थे. गणेश जोशी ने विपक्ष से भी आग्रह किया कि इस समय राजनीति करने का समय नहीं है. सभी लोगों को आपदा पीड़ितों के साथ देते हुए उनको हरसंभव मदद करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.