ETV Bharat / state

गणेश गोदियाल ने केंद्र पर साधा निशाना, किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग - Congress candle march

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठाई है.

ganesh-godiyal-demanded-compensation-to-the-farmers-who-lost-their-lives-in-the-movement
गणेश गोदियाल ने केंद्र पर साधा निशाना
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 9:48 PM IST

देहरादून: केंद्र सरकार ने भले ही तीन कृषि कानून वापस ले लिए हैं. जिसके बाद अब कांग्रेस किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा और उन्हें शहीद का दर्जा दिलाने के की मांग उठा रही है. साथ ही गोदियाल ने एमएसपी गारंटी को लेकर भी अपनी बात रखी.

इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला. किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाले गए कैंडल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी शामिल होना था, लेकिन हरीश रावत कैंडल मार्च के समापन पर पहुंचे.

गणेश गोदियाल ने केंद्र पर साधा निशाना

पढ़ें- BJP के बाद अब हिंदुत्व के सहारे 'आप' चढ़ेगी पहाड़! केजरीवाल ने किया साफ

कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केंद्र सरकार को किसानों की मौत पर अफसोस जाहिर करने और उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई. गणेश गोदियाल ने कहा केंद्र सरकार ने जोर जबरदस्ती और बहुमत के बल पर भारतीयता और भारत की आत्मा को रौंदा है. उन्होंने कहा किसानों की मर्जी के खिलाफ केंद्र सरकार तीन कृषि कानून लेकर आई, मगर जब सरकार को आभास हुआ कि राजनीतिक रूप से उनकी जमीन हिल रही है तो मजबूरन उन्होंने यह तीनों काले कानून वापस ले लिए.

पढ़ें- उत्तराखंड में केजरीवाल ने की वादों की बौछार, 6 महीने में 1 लाख नौकरी और 5 हजार का भत्ता

कानून वापस लेने के बाद भी केंद्र सरकार ने अब तक इस आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए अफसोस तक जाहिर नहीं किया. गोदियाल ने कहा कांग्रेस मांग करती है कि केंद्र सरकार इस पर अफसोस जाहिर करे, साथ ही किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा दे. गणेश गोदियाल ने साफ किया है कि इस आंदोलन में किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार उन किसानों की भरपाई करे और किसानों को विश्वास में लेकर एमएसपी की गारंटी भी दे.

देहरादून: केंद्र सरकार ने भले ही तीन कृषि कानून वापस ले लिए हैं. जिसके बाद अब कांग्रेस किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा और उन्हें शहीद का दर्जा दिलाने के की मांग उठा रही है. साथ ही गोदियाल ने एमएसपी गारंटी को लेकर भी अपनी बात रखी.

इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला. किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाले गए कैंडल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी शामिल होना था, लेकिन हरीश रावत कैंडल मार्च के समापन पर पहुंचे.

गणेश गोदियाल ने केंद्र पर साधा निशाना

पढ़ें- BJP के बाद अब हिंदुत्व के सहारे 'आप' चढ़ेगी पहाड़! केजरीवाल ने किया साफ

कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केंद्र सरकार को किसानों की मौत पर अफसोस जाहिर करने और उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई. गणेश गोदियाल ने कहा केंद्र सरकार ने जोर जबरदस्ती और बहुमत के बल पर भारतीयता और भारत की आत्मा को रौंदा है. उन्होंने कहा किसानों की मर्जी के खिलाफ केंद्र सरकार तीन कृषि कानून लेकर आई, मगर जब सरकार को आभास हुआ कि राजनीतिक रूप से उनकी जमीन हिल रही है तो मजबूरन उन्होंने यह तीनों काले कानून वापस ले लिए.

पढ़ें- उत्तराखंड में केजरीवाल ने की वादों की बौछार, 6 महीने में 1 लाख नौकरी और 5 हजार का भत्ता

कानून वापस लेने के बाद भी केंद्र सरकार ने अब तक इस आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए अफसोस तक जाहिर नहीं किया. गोदियाल ने कहा कांग्रेस मांग करती है कि केंद्र सरकार इस पर अफसोस जाहिर करे, साथ ही किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा दे. गणेश गोदियाल ने साफ किया है कि इस आंदोलन में किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार उन किसानों की भरपाई करे और किसानों को विश्वास में लेकर एमएसपी की गारंटी भी दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.